इंडियन प्रीमियर लीग IPL का रंगारंग आगाज आज कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर बड़ी ही धूमधाम से हुआ. इस बेहद शानदार कार्यक्रम की शुरूआत बॉलीवुड के सुपरस्टार और कोलकाता टीम के सहमालिक शाहरूख खान ने अपनी बेहतरीन स्पीच के जरिए किया.
इसके बाद उन्होंने रिंकू सिंह और विराट कोहली को मंच पर बुलाया और तीनों ने एकसाथ डांस किया. इसमें सबसे खास विराट कोहली और शाहरूख खान का डांस था जो उन्होंने झूमे जो पठान गाने पर किया. दोनों दिग्गजों को एकसाथ एक मंच पर नाचते देखकर लोगों की खुशी का ठिकाना ना रहा और सभी उनके साथ झूमने लगे.
King Khan 🤝 King Kohli
When two kings meet, the stage is bound to be set on fire 😍#TATAIPL 2025 opening ceremony graced with Bollywood and Cricket Royalty 🔥#KKRvRCB | @iamsrk | @imVkohli pic.twitter.com/9rQqWhlrmM
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
अंत में शाहरूख ने कोहली को गले लगा लिया. शाहरूख और कोहली के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. उद्घाटन समारोह के दौरान बॉलीवुड की मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने अपने सुरीले अंदाज से माहौल को खुशनुमा बना दिया.
इसके बाद बॉलीवुड अभिनेत्री दिशा पटानी ने अपने डांस से जलवा बिखेर दिया. दिशा के डांस के बाद पंजाबी सिंगर करण ऑजला ने अपनी जबरदस्त परफार्मेंस से सबका दिल जीत लिया.
समारोह के अंत में शाहरूख खान ने बीसीसीआई व आईपीएल के शीर्ष अधिकारियों, सभी कलाकारों और कोलकाता नाइट राइडर्स व रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम के सभी खिलाड़ियों को मंच पर बुलाया और राष्ट्रगान के जरिए भावुक समापन किया.
A Special @KKRiders reunion 🤗
Shah Rukh Khan 💜 Rinku Singh
A special performance to delight the #TATAIPL 2025 opening ceremony 😍#KKRvRCB | @rinkusingh235 | @iamsrk pic.twitter.com/IK0H8BdybK
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025
बता दें कि भारतीय क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च 2025 से हो गया है. आईपीएल शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे.
65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित किए जाएंगे.
𝐓𝐡𝐞 𝐯𝐨𝐢𝐜𝐞. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐨𝐦𝐞𝐧𝐭. 𝐓𝐡𝐞 𝐦𝐚𝐠𝐢𝐜 🎶
Shreya Ghoshal’s mesmerizing voice lights up the #TATAIPL 2025 opening ceremony! ⭐#KKRvRCB | @shreyaghoshal pic.twitter.com/cDM8OpOIP3
— IndianPremierLeague (@IPL) March 22, 2025