IPL 2025 से पहले लखनऊ सुपर जायंट्स को लगा झटका, पहले हाफ से बाहर हुए Mayank Yadav

Mayank Yadav : IPL के 18वे संस्तरण की शुरुआत होने में अब कुछ दिनों का समय शेष बचा हैं. और सभी टीमें अपनी तैयारियों में लगी हैं. हालांकि ऐसे में लखनऊ के खेमे से बुरी खबर निकल के सामने आ रही हैं. दरअसल उनके युवा तेज गेंदबाज मयंक यादव अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हो पाए हैं. ऐसे में उनके पहले हाफ में खेलने की संभावना काफी कम है, जबकि दूसरे हाफ में उनकी वापसी संभव मानी जा रही हैं.

अंतरराष्ट्रीय डेब्यू के बाद चोटिल हुए थे Mayank Yadav :

पिछले वर्ष अक्तूबर में बांग्लादेश के खिलाफ अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू करने के बाद मयंक पीठ के निचले हिस्से में चोटिल हो गए थे. हालांकि अच्छी खबर यह है कि उन्होंने हाल ही में बेंगलुरु स्थित सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में गेंदबादी फिर से शुरु कर दी है.

ईएसपीएन की रिपोर्ट के अनुसार, बीसीसीआई ने उनकी वापसी के लिए कोई निश्चित तारीख तय नहीं की है. लेकिन अगर मयंक फिटनेस मानकों को पूरा करते हैं और वर्कलोड बढ़ाने में सफल रहते हैं, तो वह आईपीएल 2025 के दूसरे हाफ में मैदान पर नजर आ सकते हैं.

मयंक यादव

आईपीएल 2024 में दिखाया था दमदार प्रदर्शन :

IPL 2024 में मयंक यादव ने केवल चार मैचों में 7 विकेट हासिल किए थे जिसमें उनकी इकॉनमी 6.99 रही. वह अपनी तेज रफ्तार गेंदबाजी के कारण सुर्खियों में रहे थे. उन्होंने RCB के खिलाफ 156.7 किमी/घंटा की रफ्तार से सीजन की सबसे तेज गेंद फेंकी थी.

स्पीड से प्रभावित किया, 11 करोड़ में किया गया रिटेन :

मयंक यादव ने अपनी तेज गति और प्रभावी गेंदबाजी से पिछले सीजन में सभी को चौंका दिया था. उन्होंने दिग्गज बल्लेबाजों को अपनी रफ्तार से परेशान किया, जिसके चलते लखनऊ सुपर जायंट्स ने उन्हें 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया. यह उनके लिए बड़ी उछाल थी, क्योंकि आईपीएल 2024 में उन्हें महज 20 लाख रुपये में खरीदा गया था.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *