IPL 2025: IPL के शुरु होने में महज 2 ही दिन का समय शेष है. नए रोमांच के साथ एक बार फिर IPL शुरू होने जा रहा है. मुंबई इंडियंस के पूर्व कप्तान रोहित शर्मा इस लीग में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले खिलाड़ियों में चार नंबर पर हैं, उन्होंने आईपीएल में अपने 100 कैच पूरे कर लिए हैं.
विराट कोहलीः
सर्वाधिक कैच लेने वाले खिलाड़ियों की सूची में पहले नंबर पर विराट कोहली का नाम आता हैं. वो अन्य खिलाड़ियों को भी कैच लेने के मामले में पीछे छोड़ चुके हैं. 242 मैचों के दौरान विराट कोहली ने 110 कैच लिए हैं. बता दें कि विराट कोहली ने साल 2008 में आरसीबी के लिए डेब्यू किया था, तबसे लेकर अभी तक वो इसी टीम का हिस्सा हैं.
सुरेश रैनाः
दूसरे नंबर पर सुरेश रैना का नाम आता है. मिस्टर IPL के नाम से मशहूर सुरेश रैना इस लीग में 100 कैच लेने वाले फील्डर हैं. साल 2021 में अपना आखिरी मैच खेलने वाले सुरेश रैना ने चेन्नई सुपरकिंग्स के लिए डेब्यू किया था. वो गुजरात लायंस के लिए भी खेल चुके हैं. रैना ने इस दौरान 205 मैच खेले और 109 कैच हासिल किए.
कीरोन पोलार्डः
मुंबई इंडियंस के लिए खेलने वाले विंडीज के कीरोन पोलार्ड दुनिया के बेस्ट फील्डरों में गिने जाते हैं. IPL के दौरान उन्होंने एक से बढ़कर एक कैच लिए हैं. 189 मैच खेलने वाले पोलार्ड ने 103 कैच लपके हैं. हालांकि 2022 सीजन के बाद उन्होंने IPL से संन्यास का फैसला कर लिया था. इस समय वो मुंबई टीम के टीम मैनेजमेंट में दिखाई देते हैं.
रोहित शर्माः
रोहित शर्मा ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच मेंल झे रिचर्ड्सन का कैच लपककर अपने 100 कैच पूरे कर लिए. रोहित का ये लीग में 247 वां मैच था. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने डेक्कन चार्जर्स के लिए डेब्यू किया था. साल 2011 से वो मुंबई इंडियंस के साथ हैं.
शिखर धवनः
शिखर धवन आईपीएल में सबसे ज्यादा कैच लेने वाले फील्डर की लिस्ट में पांचवें नंबर पर हैं. दिल्ली के लिए डेब्यू करने वाले धवन मुंबई, हैदराबाद और पंजाब का भी हिस्सा रहे हैं. 221 मैच में उनके 98 कैच हैं. उनके पास भी इस सीजन में 100 कैच पूरे करने का मौका है.