IPL 2025 OPENING CEREMONEY: आईपीएल के 18 वें जन्मदिवस पर दिशा पाटनी के अदाओं ने फैंस को झूमने को किया मजबूर

IPL 2025 OPENING CEREMONEY: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 18 वें सीजन के दौरान कोलकाता के ईडन गार्डेन्स स्टेडियम में सितारों का जमावड़ा देखने को मिला. सभी ने अपनी अदाकारा से फैंस का मन मोहा. इसी के साथ आईपीएल 2025 की शुरूआत हो गई. श्रेया घोषाल के गानों ने लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. साल 2008 से शुरू हुई ये लीग आज अपना 18 वां जन्मदिन मना रही है. 18 साल में आईपीएल ने क्रिकेट की दुनिया में अपने आपको सबसे बड़ी लीग के रूप में प्रतिस्थापित कर लिया है. इस लीग ने कई खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय टीम में आने का मौका दिया.

इन सितारों ने जमाई महफिलः

ओपनिंग सेरेमनी की शुरूआत कोलकाता नाइट राइडर्स के मालिक और बॉलीवुड के बादशाह कहे जाने वाले शाहरूख खान ने अपनी स्पीच के साथ की. उन्होंने कहा कि पूरा देश और क्रिकेट फैंस इस लीग के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इसके बाद कोलकाता की रहने वाली श्रेया घोषाल ने गानों के दम पर फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया.

इसके बाद दिशा पाटनी ने परफॉर्म किया. हालांकि दिशा कुछ ही देर स्टेज पर दिखीं, अपनी अदाकारा से थोड़ी ही देर में लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया. इसके बाद करण औजला ने परफॉर्म दी. पॉप गायक ने समूचे स्टेडियम को झूमने पर मजबूर कर दिया. उन्होंने इस दौरान चुन्नी मेरी रंग दे ललारिया, मेरे यार दी गड्डी दे नाल दी गाने पर परफॉर्म किया. इस दौरान पूरा स्टेडियम उस समय गूंज उठा जब उन्होंने हुस्न तेरा-तेरा तौबा-तौबा गाया और इसी समय दिशा पाटनी की भी एंट्री हुई. दोनों ने इस दौरान जमकर डांस किया.

रिंकू सिंह और विराट ने लगाए ठुमकेः

इसके बाद शाहरूख खान ने दोबारा स्टेज संभाला. उन्होंने 18 साल से लगातार एक ही टीम से खेलते आ रहे विराट कोहली को स्टेज बुलाया और इस दौरान कुछ बातें की. इसके बाद शाहरूख खान ने अपनी ही टीम के रिंकू सिंह को बुलाया. रिंकू सिंह के साथ शाहरूख ने अपने गाने लुट-पुट गया पर परफॉर्म किया, इसके बाद किंग कोहली को पठान के गाने पर मजबूर कर दिया.

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *