IPL 2025: ये 3 भारतीय बल्लेबाज हैं Orange Cap के दावेदार, पहली गेंद से मैदान में लाते हैं तूफान!

इंडियन प्रीमियर लीग में Orange Cap उस खिलाड़ी को दी जाती है जो पूरे सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाता है. अभी तक सिर्फ तीन बल्लेबाज क्रिस गेल, विराट कोहली और डेविड वॉर्नर लाही ऐसे खिड़ी हैं जो एक बार से ज्यादा इस सम्मान को जीत चुके हैं. साल 2008 में शॉन मार्श इस कैप को प्राप्त करने वाले पहले खिलाड़ी बने थे, इस दौरान उन्होंने 616 रन बनाए थे.

साल 2024 की अगर बात की जाए तो इस IPL सीजन में विराट कोहली ने सर्वाधिक 741 रन बनाकर ऑरेंज कैप अपने नाम की थी. आईपीएल 2025 के आगाज में महज कुछ ही घंटों का समय शेष है. इस बार ये देखना दिलचस्प होगा कि कौन सा बल्लेबाज इस पुरुस्कार को पाने में कामयाब होता हैं. हर बार की तरह इस बार भी कई भारतीय बल्लेबाज रेस में होंगे, लेकिन तीन नाम ऐसे हैं जो इस कैप के लिए प्रबल दावेदार माने जा रहे हैं.

शुभमन गिलः

पहले नंबर पर शुभमन गिल का नाम आता है, गिल इस समय जबर्दस्त फॉर्म में हैं. साल 2023 के सीजन में उन्होंने 890 रन बनाकर औरेंज कैप अपने नाम की थी. गिल की तकनीक और आक्रामकता उन्हें इस फॉर्मेट में बेहद खतरनाक बल्लेबाजी बनाती है. आईपीएल के दौरान उनकी बल्लेबाजी की क्षमता किसी से छिपी नहीं है. अगर वो इस सीजन में भी पुरानी लय बरकरार रखते हैं, तो एक बार फिर Orange Cap के लिए दावेदार बन सकते हैं.

तिलक वर्माः

मुंबई इंडियंस के युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा IPL में लगातार बेहतरीन प्रर्दशन कर रहे हैं. IPL के दौरान अपने द्वारा खेली गई दमदार पारियों के बदौलत ही उन्होंने टीम इंडिया में जगह बनाई. मुंबई की टीम में रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव जैसे खिलाड़ी हैं. लेकिन इस समय तिलक वर्मा भी इस टीम की जान बन चुके हैं. वो बेहद आक्रामक अंदाज में बल्लेबाजी करते हैं. अगर इस सीजन उनका बल्ला चला, तो वो Orange Cap जीत सकते हैं.

विराट कोहलीः

किंग कोहली किसी भी परिचय के मोहताज नहीं हैं. भले ही उन्होंने अंतर्राष्ट्रीय टी-20 क्रिकेट से संन्यास ले लिया हो, लेकिन उनका IPL में जलवा बरकरार है. कोहली अब तक इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की श्रेणी में आते हैं. पिछले ही सीजन में उन्होंने 741 रन बनाए थे. इस बार भी वो RCB के लिए ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे. ऐसे में एक बार फिर से वो Orange Cap की दौड़ में शामिल हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *