IPL 2025 : IPL 2025 की ओपनिंग सेरेमनी में अब कुछ ही घंटों का समय शेष बचा हैं.ओपनिंग सेरेमनी के बाद पहला मुकाबला RCB और KKR के बीच खेला जाएगा. इस बार दोनों ही टीमों के नए कप्तान मैदान पर उतरेंगे. अजिंक्य रहाणे KKR और रजत पाटीदार RCB के लिए कप्तानी करते हुए दिखाई देंगे. अब सवाल यह उठ रहा हैं कि KKR के खिलाफ पहले मुकाबले में RCB की प्लेइंग इलेवन कैसी दिखेगी? इस बारे में एक पूर्व क्रिकेटर ने अपनी राय साझा की हैं.
मोहम्मद कैफ ने बताई RCB की प्लेइंग इलेवन :
भारतीय टीम और RCB के पूर्व बल्लेबाज मोहम्मद कैफ ने KKR के खिलाफ होने वाले IPL के पहले मुकाबले के लिए बेंगलुरु की प्लेइंग इलेवन को लेकर बात की. कैफ ने अपनी राय साझा करते हुए पहले मुकाबले के लिए RCB की प्लेइंग इलेवन सेट की .
RCB की प्लेइंग इलेवन मोहम्मद कैफ के जरिए :
RCB के पूर्व बल्लेबाज ने अपनी प्लेइंग इलेंवन बताते समय विराट कोहली और फिल सॉल्ट को ओपनर के रुप में चुना. कैफ ने कहा कि पिछले सीजन कोहली ने 150 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की थी. वहीं फिल सॉल्ट को उन्होंने घातक बल्लेबाज बताया. इसके बाद तीन नंबर पर कैफ ने देवदत्त पाडिक्कल को रखा.
मिडिल और लोअर मिडिल ऑर्डर RCB :
फिर पूर्व भारतीय बल्लेबाज ने मिडिल ऑर्डर की शुरुआत करते हुए नंबर 4 पर कप्तान रजत पाटीदार को रखा, जो स्पिन के खिलाफ काफी सक्षम बल्लेबाज हैं. फिर नंबर पांच पर मोहम्मद कैफ ने इंग्लैंड के ऑलराउंडर लियाम लिविंगस्टोन को रखा. आगे बढ़ते हुए नंबर छह पर जितेश शर्मा को चुना, जो विकेटकीपर का भी रोल अदा करेंगे.
फिर नंबर सात पर भारतीय ऑलराउंडर क्रुणाल पांड्या को रखा. कैफ ने कहा कि क्रुणाल को आप गेम कंट्रोल करने के लिहाज से ऊपर भी भेजा जा सकता है. इसके बाद नंबर आठ पर लेग स्पिनर सुयाश शर्मा को रखा.
मोहम्मद कैफ के जरिए चुनी गई RCB की प्लेइंग इलेवन :
विराट कोहली, फिल सॉल्ट, देवदत्त पाडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, सुयाश शर्मा, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल.
इम्पैक्ट प्लेयर– टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जैकब बेथल.