ऋषभ पंत: आईपीएल 2025 में लखनऊ सुपरजायंट्स को अपने पहले मैच में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ पहले ही मैच में अनचाही हार झेलनी पड़ी. लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 209 रनों का स्कोर खड़ा किया था. विशाखापट्टनम में हुए इस हाई-स्कोरिंग मैच में दिल्ली ने आखिरी पलों में जबर्दस्त वापसी की. हार के बाद लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत काफी निराश दिखाई दिए और उन्होंने उन खिलाड़ियों की ओर इशारा किया जो टीम की हार की वजह बनें.
दिल्ली ने अहम मौके पर की शानदार वापसीः
निकोलस पूरन और मिचेल मॉर्श की धमाकेदार पारियों की बदौलत लखनऊ ने 209 रनों का स्कोर खड़ा किया. उनके गेंदबाजों ने भी इस दौरान अच्छा प्रर्दशन किया. पावरप्ले में ही दिल्ली की कमर तोड़ दी, महज 7 रन पर 3 खिलाड़ी पवेलियन वापस लौट चुके थे. इसके बाद दिल्ली के मध्यक्रम ने मैच में कभी हार नहीं मानी जिसका परिणाम ये हुआ जो मैच लखनऊ जीत रही थी उस मैच को दिल्ली ने छीन लिया.
आशुतोष शर्मा ने इंम्पैक्ट प्लेयर के तौर एंट्री की और दिखा दिया कि इंम्पैक्ट प्लेयर कितना इंम्पैक्ट डाल सकता है. आशुतोष ने महज 31 गेंदों में 66 रनों की पारी खेली . वहीं डेब्यू कर रहे विप्रज निगम ने महज 15 गेंदों में 39 रनाकर टीम के लिए अहम योगदान दिया. इसी साझेदारी ने टीम को इस मुकाबले में वापसी दिलाई.
पंत ने इन तीन खिलाड़ियों को बताया हार का जिम्मेदारः
मैच के बाद पंत ने अपनी टीम की अच्छी शुरुआत की सराहना की, लेकिन इस दौरान उन्होंने ये भी माना कि दिल्ली कैपिटल्स ने दूसरी पारी में एक समय पर मैच में पकड़ बना ली, शुरूआत में ट्रिस्टन स्टब्स ने 34 रनों की तेजतर्रार पारी खेली खेलकर टीम की पारी को संभाला. इसके बाद आशुतोष, विप्रज ने जबर्दस्त बल्लेबाजी की और टीम को रोमांचक जीत अर्जित करा दी.
पंत ने साफ तौर पर कहा कि स्टब्स, आशुतोष और विप्रज की पारियों ने लखनऊ की हार में अहम भूमिका निभाई. उन्होंने कहा, हमारे टॉप ऑर्डर ने अच्छी बल्लेबाजी की और 210 रन इस पिच पर अच्छा स्कोर था. हमने शुरूआत में विकेट भी लिए, लेकिन हमें ये पता था कि ये बल्लेबाजों के लिए मददगार पिच है. उन्होंने दो अहम साझेदारियां की पहले स्टब्स और आशुतोष इसके बाद विप्रज निगम के साथ. मुझे लगता है कि विप्रज ने शानदार प्रर्दशन किया और मैच को हमसे छीन लिया.