रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच IPL का 11वां मुकाबला गुवहाटी के बरसापार क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. CSK के खिलाफ मैच से पहले राजस्थान रॉयल्स ने एक प्यारा से वीडियो शेयर किया है जिसमें महेंद्र सिंह धोनी के साथ एक छोटा सा बच्चा दिखाई दे रहा है.
वही बच्चा अब IPL में CSK की टीम के सामने कप्तानी करता दिखाई देगा. दरअस्ल वो बच्चा कोई और नहीं बल्कि रियान पराग हैं. 23 साल के रियान पराग की 43 साल के महेंद्र सिंह धोनी के साथ दो तस्वीरें हैं. एक तस्वीर पराग के बचपन की है और दूसरी IPL के दौरान की.
पराग धोनी को अपना आइडल मानते हैं. अब वो आज के मैच में राजस्थान की ओर से धोनी की टीम के खिलाफ कप्तानी करते नजर आएंगे. RR ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि आइडल से प्रतिद्वंदी तक, ईश्वर का प्लान.
Idol to Opponent. God’s plan 💗👌 pic.twitter.com/snIw8nTHyg
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 30, 2025
दरअस्ल रियान पराग ने IPL के मौजूदा सीजन में अब तक दो मैचों में कप्तानी की है लेकिन दोनों ही मैचों में RR को हार का सामना करना पड़ा है. राजस्थान रॉयल्स को पहले मैच में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 44 रन और दूसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आठ विकेट से हार का मुंह देखना पड़ा था.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन पूरी तरह से फिट नहीं है जिसके चलते वो मैच नहीं खेल रहे हैं. संजू की गैरमौजूदगी में रियान पराग को टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई है.
RR ने हाल में बताया कि रियान पराग को कप्तानी सौंपने का फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि वो असम के कप्तान के तौर पर घरेलू क्रिकेट में अपनी प्रतिभा की झलक दिखा चुका है.
पराग नार्थ ईस्ट के उभरते हुए खिलाड़ी हैं और नार्थ ईस्ट की तरफ से टीम इंडिया में खेलने वाले पहले क्रिकेटर हैं. गुवहाटी का बरसापार क्रिकेट स्टेडियम उनका होम ग्राउंड है.