IPL 2025: सुनील नरेन और क्विंवटन डी कॉक ओपनर, नंबर 6 पर तूफान मचाएंगे आंद्रे रसेल, RCB के खिलाफ KKR की प्लेइंग इलेवन का ऐलान

IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL )2025 का आगाज विगत साल की विजेता टीम कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR VS RCB ) के बीच खेला जाएगा. पिछली बार की चैंपियन टीम KKR इस सीजन में बदली बदली नजर आएगी. क्योंकि इस टीम में कई ऐसे खिलाड़ी होंगे जो बिल्कुल नए होंगे. इस बार KKR का कप्तान भी बदल गया है. कोलकाता का इस बार नया कप्तान अजिंक्य रहाणे को नियुक्त किया गया है.

पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन में खेला जाएगा. RCB जैसी घातक टीम के सामने अजिंक्य रहाणे मजबूत टीम के साथ उतरेंगे. भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी और इस समय कमेंटेटर की भूमिका में आकाश चौपड़ा ने कोलकाता की प्लेइंग इलेवन का ऐलान किया है.

IPL 2025 में KKR के लिए सुनील नरेन और क्विंटन डी कॉक ओपनरः

इस बार आरसीबी (KKR VS RCB ) के साथ पहले मुकाबले के लिए आकाश चौपड़ा ने सुनील नरेन और क्विंटन डी काक को बतौर ओपनर चुना है. कोलकाता टीम में सुनील नरेन पहले भी ओपनर की भूमिका में रहे हैं. क्विंटन डी कॉक पहले लखनऊ टीम के हिस्सा थे, लेकिन इस बार के आईपीएल के मेगा ऑक्शन में KKR ने अपनी टीम में शामिल किया है. दोनों ही विदेशी खिलाड़ी ओपनिंग में तबाही मचाने के लिए जाने जाते हैं.

वहीं नंबर 3 पर खुद कप्तान अजिंक्य रहाणे खेलते हुए नजर आएंगे. इसके अलावा नंबर 4 के लिए वेंकटेश अय्यर का चुनाव किया है. वेंकटेश को पहले टीम से रिलीज कर मेगा ऑक्शन में नीलामी में खूब पैसे लुटाकर एक बार फिर से अपनी टीम में शामिल किया है. वो इस बार केकेआर के सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में टीम में शामिल हुए हैं. IPL 2024 के सीजन में अय्यर ने खूब रन बनाए थे, इसी कारण एक बार फिर कोलकाता ने अपनी टीम में शामिल किया है.

ये 2 फिनिशर उतरेंगें नंबर 5 और 6 परः

टीम में फिनिशिंग रोल के लिए आंद्रे रसेल और रिंकू सिंह का चयन किया है. रिंकू सिंह पांच नंबर पर बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे तो वहीं नंबर 6 पर आंद्रे रसेल तूफानी बल्लेबाजी करते हुए नजर आएंगे. कई बार इन दोनों ने फंसे हुए मैच को जीत दिलाने में केकेआर के लिए मदद की है.

इसके अलावा नंबर 7 पर रमनदीप सिंह बल्लेबाजी करते हुए नजर आ सकते हैं. गेंदबाजी में हर्षित राणा, स्पेंसर जॉनसन/ एनरिक नॉर्खिया में से किसी एक को मौका दिया है. वहीं स्पिन गेंदबाजी में वरूण चक्रवर्ती और अरूण अरोड़ा को टीम में शामिल किया है.

KKR की प्लेइंग इलेवनः

सुनील नारेन, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), अजिंक्य रहाणे (कप्तान) वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, आंद्रे रसल , रमनदीप सिंह, हर्षित राणा , स्पेंसर जॉनसन/एनरिक नॉर्खिया, वरुण चक्रवर्ती, वैभव अरोड़ा

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *