IPL 2025: लोकप्रियता में शुमार दुनिया की सबसे बड़ी लीग कही जाने वाली इंडियन प्रीमियर लीग का आगाज 22 मार्च से हो गया था. अभी तक सभी टीमें लगभग-लगभग 3-3 मैच खेल चुकी हैं. इस साल हुए मेगा ऑक्शन में कई खिलाड़ी एक टीम से दूसरी टीम में चले गए. इनमें से कुछ ऐसे खिलाड़ी हैं जो पहले जिस फ्रेंचाइजी से खेलते थे, वहां पर तो कुछ खास प्रर्दशन नहीं कर पा रहे थे, लेकिन फ्रेंचाइजी के बदलते ही इस समय कहर बरपा रहे हैं. आज हम इस पोस्ट में ऐसे ही तीन खिलाड़ियों के बारे में बात करेंगे जो दूसरी टीमों में जाकर कहर बरपा रहे हैं.
मिचेल स्टार्कः
ऑस्ट्रेलिया की टीम के धाकड़ गेंदबाज मिचेल स्टार्क पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलते थे, लेकिनइस बार के आईपीएल के मेगा ऑक्शन में दिल्ली की टीम की ओर से उन्हें 11 करोड़ 75 लाख में अपनी टीम में शामिल किया था. वहीं नई टीम का जर्सी पहनने के बाद स्टॉर्क अलग ही फॉर्म में दिखाई दे रहे हैं. स्टार्क ने दिल्ली के लिए अब तक दो ही मुकाबले खेले हैं, इन दोनों मुकाबलों में उन्होंने 8 विकेट विपक्षी टीमों के चटका दिए हैं.
फिल सॉल्टः
इंग्लैंड के विकेटकीपर बल्लेबाज फिल सॉल्ट भी इस आईपीएल सीजन में खूब धमालमचा रहे है. फिल सॉल्ट पिछले सीजन तक कोलकाता नाइट राइडर्स के साथ थे, लेकिन इस साल के मेगा ऑक्शन में बैंगलोर टीम में शामिल हुए हैं. बैंगलोर की फ्रेंचाइजी ने उन्हेंन 11 करोड़ 50 लाख में अपनी टीम में शामिल किया है. बैंगलूरू की ओर से खेलते हुए फिल सॉल्ट ने 34 की बेहतरीन औसत से 102 रन बनाए हैं.
फाफ डु प्लेसिसः
इस सूची में तीसरे नंबर पर आते हैं दक्षिण अफ्रीका के शानदार बल्लेबाज फाफ डू प्लेसिस, फाफ पिछले सीजन में बैंगलोरटीम का हिस्सा थे, लेकिन इस साल दो करोड़ में रूपये में फाफ को दिल्ली ने अपनी टीम में शामिल किया है. फाफ ने इस सीजन 39.50 की बेहतरीन औसत से 79 रन बनाए हैं. इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 179 का रहा है.