भारतीय क्रिकेट की सबसे लोकप्रिय प्रतियोगिता इंडियन प्रीमियर लीग IPL के 18वें सीजन का आगाज 22 मार्च 2025 से हो रहा है. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा.
IPL शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. 65 दिन चलने वाले इस टूर्नामेंट में 12 दिन 2-2 मुकाबले खेले जाएंगे. ये सभी मुकाबले कुल 13 शहरों में आयोजित किए जाएंगे.
आज जब विराट कोहली इस सीजन का पहला मैच खेलने मैदान पर उतरेंगे तो वो एक अनोखा रिकॉर्ड अपने नाम कर लेंगे. ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय क्रिकेटर होंगे. विराट कोहली ने इंटरनेशनल क्रिकेट में भी कई रिकॉर्ड बनाए हैं.
आज जब वो आरसीबी की तरफ से केकेआर के खिलाफ मैदान में उतरेंगे तो वो पहले ऐसे भारतीय खिलाड़ी बन जाएंगे जिन्होंने 400 टी20, 100 टेस्ट और 300 वनडे मैच खेले हैं. विराट ने अपने करियर में अबतक 399 टी20, 125 टेस्ट और 302 वनडे मुकाबले खेले हैं.
विराट कोहली के आईपीएल करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2007 में दिल्ली के लिए डेब्यू किया था. आईपीएल के पहले सीजन के लिए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू ने उन्हें चुना था. तब से लेकर अब तक वो इसी टीम से जुड़े रहे हैं.
विराट कोहली के अलावा रोहित शर्मा और दिनेश कार्तिक ही ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने 400 टी20 मैच खेले हैं. रोहित शर्मा ने 448 टी20 और दिनेश कार्तिक ने 412 टी20 मैच खेले हैं. अब कोहली तीसरे बल्लेबाज बनेंगे जो 400 टी20 मैच खेलने का रिकॉर्ड बनाएंगे.