IPL का 18वें सीजन की शुरूआत रविवार 22 मार्च 2025 से हो रही है. इस सीजन का पहला और फाइनल मैच कोलकाता के ईडन गार्डेन मैदान पर खेला जाएगा. IPL शेड्यूल के मुताबिक इस प्रतियोगिता में सभी 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे. हम आपको बताने जा रहे हैं IPL की सभी टीमों के कप्तान और उनके प्राइज के बारे में.
IPL 2025 के सबसे महंगे कप्तान का नाम है ऋषभ पंत. लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम ने उन्हें 27 करोड़ रूपये में खरीदा था. वो अब तक के IPL इतिहास के सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
नंबर दो पर हैं श्रेयस अय्यर. पंजाब किंग्स ने उन्हें 26.75 करोड़ रूपये में खरीदा था. पंत के बाद वो आईपीएल के दूसरे सबसे महंगे खिलाड़ी हैं.
नंबर तीन पर आते हैं पैट कमिंस. सनराइजर्स हैदराबाद ने इन्हें 18 करोड़ रूपये में खरीदा था. कमिंस इससे पहले भी इसी टीम के कप्तान थे लेकिन तब उन्हें 20.5 करोड़ रूपये में खरीदा गया था.
नंबर चार पर आते हैं ऋतुराज गायकवाड़. चेन्नई सुपर किंग्स ने इस खिलाड़ी को 18 करोड़ रूपये में खरीदा था. वो एमएस धोनी की जगह आईपीएल 2024 में चेन्नई के कप्तान बने थे.
नंबर पांच पर आते हैं संजू सैमसन. राजस्थान रॉयल्स की टीम ने इन्हें 18 करोड़ रूपये में खरीदा था. संजू 2021 से राजस्थान टीम की कमान संभाल रहे हैं.
नंबर छः पर आते हैं अक्षर पटेल. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने इन्हें 16.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. पिछले सीजन में पंत दिल्ली के कप्तान थे मगर इस बार अक्षर को दिल्ली की कमान सौंपी गई है.
नंबर सात पर आते हैं शुभमन गिल. गुजरात टाइटंस ने इन्हें 16.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. अब वो गुजरात टीम की कमान संभालते नजर आएंगे.
नंबर आठ पर आते हैं हार्दिक पांड्या. मुंबई इंडियंस की टीम ने इन्हें 16.35 करोड़ रूपये में खरीदा था. हार्दिक को 2024 में मुंबई टीम का कप्तान बनाया गया था.
नंबर नौ पर आते हैं रजत पाटीदार. रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू की टीम ने इन्हें 11 करोड़ रूपये में खरीदा था. रजत इस बार आरसीबी के नए कप्तान बनाए गए हैं.
नंबर दस पर आते हैं अजिंक्य रहाणे. कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम ने इन्हें मात्र 1.5 करोड़ रूपये में खरीदा था. रहाणे इस सीजन के सबसे सस्ते कप्तान हैं.