साल 2025 के IPL का आगाज 22 मार्च को हो गया है. जिसके बाद से सभी क्रिकेट फैंस अपनी अपनी टीम के मैच को देख कर काफी मजे ले रहे है इस IPL में पंजाब किंग्स ने अपना पहला मैच गुजरात टाइटंस के खेला जो कि अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में हुआ था. जिसमें पंजाब किंग्स ने 244 रनों को लक्ष्य दिया था.
इस मैच में कप्तान श्रेयस अय्यर और शशांक ने काफी कमाल की बल्लेबाजी की जिसमें कप्तान श्रेयस अय्यर ने केवल 27 बॉल में अर्धशतक अपने नाम कर लिया है इसी के साथ ही शतक मारने में केवल 3 रनों से चूक गए. श्रेयस अय्यर के साथ में ही शशांक ने भी काफी कमाल की बल्लेबाजी कि जिसमें उन्होने आखिरी 20वें ओवर में 5 चौके जड़े.
इसी के साथ ही शशांक ने श्रेयस अय्यर का शतक पूरा न होने पर एक बड़ा ऐलान भी किया है. तो आइए आपको भी इस ऐलान के बारे में पूरी जानकारी देते हैं.
शशांक सिंह ने श्रेयस अय्यर के शतक न होने पर बोली यह बात :
गुजरात टाइटंस के खिलाफ मैच के दौरान पहली पारी होने के बाद शशांक सिंह ने ब्रॉडकास्टर्स के साथ बातचीत के दौरान यह बताया कि कप्तान श्रेयस अय्यर ने उन्हें काफी मोटीवेट किया और कहा कि वह पहली बॉल से प्रहार करना शुरु कर दे. इसी के साथ ही श्रेयस अय्यर ने यह भी कहा कि तुम शतक की टेंशन मत लो केवल बॉल को देख और हिट करों.
इसी को देखते हुए शशांक ने गुजरात के खिलाफ खेली गई पारी में 275 की स्ट्राइक रेट से 16 गेंदों में 6 चौको और 2 छक्के जड़ दिए इसी पूरा पारी में शशांक ने 44 रनों की नाबाद पारी खेली पंजाब किंग्ल की बेहतरीन बल्लेबाजी ने गुजरात टाइटंस को 244 रनों का टारगेट दे दिया.
READ ALSO : https://akhbaartimes.in/preity-zinta-reacts-to-shreyas-iyer-missing-hundred/