शनिवार को खेले गए IPL के तीसरे मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस का 4 विकेट से हराकर पहले ही मैच में शानदार जीत दर्ज की. चेन्नई की जीत में नूर अहमद ने बेहतरीन गेंदबाजी की और 18 रन देकर 4 विकेट झटके. इसी के साथ उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक अनोखा रिकॉर्ड भी बना दिया.
मुंबई बनाम चेन्नई के मैच में चेन्नई के कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जोकि एकदम सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की टीम निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट खोकर मात्र 155 रन ही बना सकी.
The New Era of spin ft. Noor! 🌪️#CSKvMI #WhistlePodu 🦁💛 pic.twitter.com/0KSs9XGHS7
— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 23, 2025
मुंबई को 155 रन पर रोकने में नूर अहमद की महत्वपूर्ण भूमिका रही. नूर अहमद के अलावा खलील अहमद ने भी काफी कसी गेंदबाजी की और 3 विकेट झटके. नूर अहमद के प्रदर्शन की बात करें तो उन्होंने 4 ओवर में 4.50 की इकोनॉमी रेट से महज 18 रन देकर 4 महत्वपूर्ण विकेट झटके.
उन्होंने सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, रॉबिन मिंज और नमन धीर को पवेलियन भेजा. इस बेहतरीन प्रदर्शन के साथ ही उन्होंने मुंबई इंडियंस के खिलाफ सबसे बेहतरीन गेंदबाजी का रिकॉर्ड भी बना दिया और रवींद्र जडेजा को पीछे छोड़ दिया. इससे पहले चेन्न्ई का कोई भी स्पिनर मुंबई के खिलाफ 4 विकेट नहीं ले पाया था.
Ahmad…Noor Ahmad 🗿
The Baasha of spin! 🦁💥#CSKvMI #WhistlePodu #Yellove 🦁💛 pic.twitter.com/F1g8iXYn9s— Chennai Super Kings (@ChennaiIPL) March 24, 2025
उनके इस शानदार प्रदर्शन की बदौलत उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. बता दें कि नूर अहमद साल 2022 से आईपीएल खेल रहे हैं. पहले गुजरात टाइटंस ने उन्हें अपनी टीम में शामिल किया था लेकिन साल 2025 के मेगा ऑक्शन में चेन्नई ने उन्हें खरीद लिया.
साल 2023 में उन्होंने 13 मैचों में 16 विकेट और पिछले सीजन के 10 मैचों में 8 विकेट लिए थे. इस बार पहले ही मैच में उन्होंने 4 विकेट लेकर सबको चौंका दिया है.