रियान पराग: आईपीएल 2025 से पहले सभी टीमें अभ्यास मैच का आयोजन कर रही हैं. सभी टीमें इस समय अभ्यास सत्र में खूब पसीना बहा रही हैं. राजस्थान रॉयल्स की भी टीम इस लिस्ट में शामिल है. राजस्थान ने अभ्यास मैच में टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर रियान पराग ने आईपीएल से पहले ही तूफान मचा दिया.
इस तूफानी बल्लेबाजी से उन्होंने संदेश दे दिया है कि आने वाले समय में राजस्थान की रीढ़ की हड्डी के रूप में दिखाई देने वाले हैं. रियान पराग ने अभ्यास मैच के दौरान 64 गेंदों में 10 छक्के और 16 चौकों की मदद से नाबाद 144 रनों की धुआंधार पारी खेल डाली.
जमकर की गई रियान पराग की सराहनाः
रियान पराग की शानदार पारी के बाद राजस्थान टीम ने सोशल मीडिया के जरिए एक वीडियो साझा किया. इस वीडियो में कप्तान संजू सैमसन से लेकर यशस्वी जायसवाल तक सभी लोग रियान पराग की तारीफ करते हुए नजर आ रहे हैं. कप्तान संजू सैमसन, रियान पराग की बल्लेबाजी से प्रभावित दिखे.
इंजरी से वापस लौटे Riyan Parag:
बता दें कि अक्तूबर 2024 में टीम इंडिया ने बांग्लादेश के खिलाफ टी-20 सीरीज खेली थी. इस सीरीज के तीसरे मुकाबले के दौरान रियान को कंधे में चोट लग गई थी. जिसके चलते वो लंबे समय से क्रिकेट से दूर रहे थे. रियान पराग ने इसके बाद रणजी ट्रॉफी में शानदार प्रर्दशन कर टीम में वापसी की थी.
आईपीएल 2024 में रियान परागः
बता दें कि पिछले सीजन राजस्थान के ऑलराउंडर बल्लेबाजी का मुजाहिरा पेश किया था. उन्होंने सीजन के 16 मैचों की 14 पारियों में बैटिंग करते हुए 52.09 की शानदार औसत और 149.21 की ताबड़तोड़ स्ट्राइक रेट से 573 रन स्कोर किए थे. इस दौरान उनके बल्ले से 4 शतक निकले थे, जिसमें हाईस्कोर 84 रनों का रहा था.
Riyan Parag का आईपीएल करियरः
गौरतलब है कि रियान पराग ने अब तक अपने आईपीएल करियर में 70 मुकाबले खेल लिए हैं. इन मैचों की 58 पारियों में बल्लेबाजी करते हुए उन्होंने 24.43 की औसत और 135.13 के स्ट्राइक रेट से 1173रन बनाए.
144* (64) – What a Riyan yaar 🔥💗 pic.twitter.com/K6Ht3wRFQE
— Rajasthan Royals (@rajasthanroyals) March 19, 2025