IPL के बीच में सचिन की लाडली बनी MI की मालकिन, IPL 2025 के बीच खरीद डाली पूरी फ्रैंचाइजी

IPL 2025: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर की लाड़ली बेटी सारा तेंदुलकर ने मुंबई की टीम खरीद ली हैं. जी हां, सचिन की बेटी ने ग्लोबल ई-क्रिकेट प्रीमियर लीग में मुंबई टीम का मालिकाना हक प्राप्त कर लिया है. GEPL को दुनिया की सबसे बड़ी ई-क्रिकेट लीगों में से एक माना जाता हैं. वर्ष 2025 में इस लीग का दूसरा संस्करण आयोजित होगा. जानकारी के लिए आपको बता दें कि यह लीग रियल क्रिकेट एप पर खेली जाती हैं, जिसे इंटरनेट पर 30 करोड़ से भी अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका हैं.

डेब्यू सीजन के बाद ग्लोबल ई-क्रिकेट लीग ने अच्छी खासी पहचान हासिल की हैं. पहले सीजन में दो लाख खिलाड़ियों ने रजिस्टर किया था. जबकि सीजन 2 के लिए 9 लाख 10 हजार रजिस्ट्रेशन आए हैं.

मालकिन बनने पर क्या बोलीं सारा ?

GEPL में मुंबई टीम की मालकिन बनने पर सचिन की लाड़ली सारा ने कहा,” क्रिकेट हमारे परिवार अभिन्न हिस्सा रही रहा हैं. ई-स्पोर्ट्स में क्रिकेट के भविष्य को देखना उत्साहजनक है. GEPL में मुंबई फ्रैंचाइजी को खरीदना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैने अपने जुनून को उस शहर के साथ जोड़ लिया है,

जिससे खरीदना किसी सपने के सच होने जैसा है. मैंने अपने जुनून को उस शहर के साथ जोड़ लिया है, जिससे मुझे बहुत लगाव है. मैं एक प्रतिभाशाली टीम के साथ पार्टनरशिप करने को लेकर उत्सुक हूं.” GEPL के साथ जुड़कर सारा तेंदुलकर भारत में ई-क्रिकेट को एक नए मुकाम पर ले जाने में अहम योगदान देंगी.

सचिन तेंदुलकर का बेटा अर्जुन तेंदुलकर एक क्रिकेटर हैं जो IPL में मुंबई इंडियंस टीम के लिए खेलते हैं. अर्जुन ने अब तक IPL केवल पांच मुकाबले खेले हैं और डोमेस्टिक क्रिकेट में गोवा टीम का प्रतिनिधित्व करते हुए नजर आते हैं. वहीं दूसरी तरफ सारा तेंदुलकर के पिता यानी सचिन तेंदुलकर क्रिकेट के महानतम खिलाड़ियों में से एक हैं. उन्होंने हाल ही में अपनी कप्तानी में इंडिया मास्टर्स टीम को इंटरनेशनल मास्टर्स लीग 2025 का विजेता बनाया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *