आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में कोलकाता नाइट राइडर्स ने उमरान मलिक को 75 लाख रूपये में अपनी टीम में शामिल किया था. उमरान जोकि अपनी तेत गति के लिए जाने जाते हैं. सीजन शुरू होने से पहले ही चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखा दिया था. उमरान मलिक के स्थान KKR ने चेतन सकारिया को टीम में शामिल किया था.
उमरान मलिक की IPL 2025 में होगी वापसीः
उमरान मलिक पहले चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, लेकिन अब एक न्यूज चैनल के मुताबिक वो चोट से उबर गए हैं. ऐसे में वो जल्द ही किसी भी टीम में शामिल हो सकते हैं. गौरतलब है कि आईपीएल 2025 की कई ऐसी टीमें हैं जिसके खिलाड़ी चोटिल हैं अगर उनमें से कोई रिटर्न नहीं कर पाता है तो उनकी जगह उमरान को टीम में शामिल किया जा सकता है.
एक नई रिपोर्ट में खुलासा हुआ है कि उमरान मलिक लखनऊ सुपरजायंट्स टीम में एंट्री ले सकते हैं. दरअसल मयंक यादव अभी पूरी तरह से फिट नहीं है. अभी उनकी वापसी को लेकर भी कोई अपडेट नहीं है. ऐसे में मयंक यादव के स्थान पर उमरान मलिक को टीम में शामिल किया जा सकता है.
मयंक यादव की वापसी पर अभी तक का अपडेटः
मयंक यादव अपनी चोट से रिकवर हो रहे हैं, हालांकि उनकी वापसी को लेकर अभी कोई तारीख तय नहीं है. LSG के हेड कोच जस्टिग लैंगर ने हाल ही में अपडेट देते हुए बताया था कि मयंक के अंगूठे में चोट है और वो रिकवर कर रहे हैं हालांकि वापसी को लेकर कुछ नहीं बताया. अन्य मीडिया रिपोर्ट्स में .ये दावा शुरूआत में ही कर दिया गया था कि मयंक यादव टीम के साथ अप्रैल के अंत में शामिल हो सकते हैं, ऐसे में वो आधे सीजन टीम से बाहर ही रहेंगे.