क्रिकेट के इतिहास में बहुत कम ऐसे प्लेयर होते हैं जो अपने डेब्यू मैच के दौरान ही धमाकेदार परफॉर्मेंस कर सबका दिल जीत सकें. ऐस ही कुछ कमाल कर दिखाया है विपराज निगम ने. दिल्ली सुपर जायंट्स की ओर से आईपीएल का पहला मैच खेलने उतरे विपराज ने गेंद और बल्ले दोनों से ही शानदार प्रदर्शन किया.
दिल्ली कैपिटल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच खेले गए मैच में विपराज ने पहले तो गेंदबाजी करते हुए ओपनर एडेन मारक्रम को चलता कर लखनऊ को बड़ा झटका दिया. इसके बाद वो निकोलस पुरन का भी विकेट ले लेते लेकिन समीर रिजवी ने उनका कैच छोड़ दिया.
इसके बाद बल्लेबाजी करने उतरे विपराज ने 15 गेंदों पर 39 रनों की धुआंधार पारी खेली. जब विपराज बल्लेबाजी करने उतरे तो ऐसा लग रहा था कि उनकी टीम स्कोर चेज नहीं कर पाएगी. 14वें ओवर में उन्होंने धमाल मचाना शुरू किया और रवि बिश्नोई के ओवर में दो चौके और एक छक्का लगाया.
He is just a 20-year-old on debut 🔥 pic.twitter.com/utZKaMw5ZN
— Delhi Capitals (@DelhiCapitals) March 24, 2025
इसके बाद अगले ओवर में उन्होंने शाहबाज नदीम की गेंद पर एक चौका और एक छक्का लगा दिया. फिर 16वें ओवर में भी उन्होंने दो चौके लगाए और अपनी टीम की जीत की उम्मीद को जिंदा कर दिया.
हालांकि वो 15 गेंदों पर 39 रन बनाकर पवेलियन लौट गए लेकिन उनके इन रनों ने दिल्ली की जीत में अहम किरादार अदा किया. विपराज निगम की बात करें तो 20 साल का ये युवा खिलाड़ी मूल रूप से उत्तर प्रदेश का रहने वाला है.
वो एक लेग स्पिनर ऑलराउंडर हैं. दिल्ली कैपिटल्स ने उन्हें 50 लाख रूपये में खरीदा है. इससे पहले वो घरेलू मैचों में बढ़िया प्रदर्शन कर चुके हैं.