IPL2025 : इंडियन प्रीमियम लीग यानी IPL 2025 की शुरुआत 22 मार्च से होने वाली हैं. इस टूर्नामेंट का ओपनिंग मैच कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जाएगा. लेकिन इस टूर्नामेट में तीन खिलाड़ी ऐसे भी हैं जिनके खेलने को लेकर संशय बना हुआ हैं. हालाँकि अब अपडेट मिल गया है.
मुंबई इंडियंस के घातक तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह चोट की वजह से मैदान से दूर हैं. वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स के तेज गेंदबाज मंयक यादव भी पीठ में दिक्कत की परेशानी में जुझ रहे हैं. कुछ इसी तरह की स्थिति राजस्थान रॉयल्स के विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन की हैं.
मयंक यादव (लखनऊ सुपर जायंट्स) :
लखनऊ के तेज गेंदबाज मयंक यादव ने काफी कम समय में अपने शानदार प्रदर्शन से एक अलग पहचान बना ली हैं. मयंक को उनकी तेज स्पीड की वजह से काफी लोकप्रियता मिली थी. लेकिन मयंक पिछले सीजन के दौरान चोट के कारण टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे. मयंक फिलहाल नेशनल क्रिकेट एकेडमी बैंगलोर में हैं. वे वहां आवेश खान और मोहसिन खान के साथ खुद पर काम कर रहे हैं. मयंक की वापसी को लेकर फिलहाल आधिकारिक जानकारी नहीं मिल सकती हैं.
संजू सैमसन (राजस्थान रॉयल्स) :
राजस्थान के कप्तान और शानदार विकेट कीपर बल्लेबाज संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. इसके बाद उनके अंगूठे की सर्जरी हुई थी. सैमसन फिलहाल ठीक हैं. वे राजस्थान रॉयल्स के लिए आने वाले सीजन में खेल सकते हैं. सैमसन नेशनल क्रिकेट एकडमी में हैं और प्रैक्टिस भी कर रहे हैं.
जसप्रीत बुमराह (मुंबई इंडियंस) :
बुमराह मुंबई इंडियंस के लिए कई मौकों पर कमाल दिखा चुके हैं. लेकिन वे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज के दौरान चोटिल हो गए थे. बुमराह की पीठ में दिक्कत थी. वे फिट न होने की वजह से ही चैंपियंस ट्रॉफी 2025 से बाहर हो गए थे. अब वे आईपीएल 2025 में भी देरी से एंट्री ले सकते हैं. बुमराह फिलहाल पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं. हालांकि इसको लेकर अभी तक आधिकारिक जानकारी भी नहीं मिली है.