EMI : देश में आज बढ़ती हुई महंगाई के हिसाब से को कोई भी अपना घर सही से नहीं चला पाता है, ऐसे में वह अपनी जरुरत को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लेते है. इस लोन का उपयोग कोई गाड़ी में करता है तो कोई अपने नए घर को लेने या फिर घर के खर्चों को पूरा करने में करता है.
बैंक के लोन को लेने के बाद हम आसानी से अपनी सारी जरुरतों को पूरा कर सकते है. आपको बता दें कि लोग बैंक से लोन तो ले लेते है और अपनी जरुरतों को भी पूरा कर लेते है लेकिन बाद में उनको EMI देने में काफी ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ता है.
तो अगर आप ने भी अपने खर्चों को पूरा करने के लिए बैंक से लोन लिया है तो आप जल्द जल्द अपने लोन को चुका दें. क्योंकि आज हम आपको इस खबर में कुछ ऐसे बेहतरीन तरीके बताने वाले है जिससे आप बैंक कि सारी EMI को जल्द से जल्द चुका देंगे.
हर महीने की EMI को बढ़ाएं :
हम जो तरीका बताने जा रहे है उसमें सबसे पहला है कि आपको अपनी EMI को बढ़ाना होगा. यानी की आप अगर महीने में 2 हजार रुपये की EMI दें रहे है , तो उसे 25 सौ या फिर 3 हजार रुपये कर दें जिससे आपकी रीपेमेंट समय सीमा कम हो जाएगी, जिसके बाद आपका लोन जल्द ही खत्म हो जाएगा.
इनकम और सेविंग को भी बढ़ाएं :
दूसरे तरीके के बारे में बात करें तो इसमें आपको अपनी नौकरी बदलकर इनकम बढ़ानी होगी. इसका मतलब यह है कि अगर आप 10 हजार की नौकरी कर रहे है तो उससे अधिक पैसे वाली नौकरी के तलाश करते रहें. इसी के साथ ही आपको अपने पैसे की सेविंग भी करनी होगी. जिससे आने वाले समय में आप ज्यादा पैसे की EMI जमाकर सकते हैं.
मंहगे लोन को पहले चुकाएं :
अगर आप ने एक से अधिक लोन लिए है तो पहले उस लोन को चुकाने का प्रयास करें जिसमें आपको ज्यादा पैसे की किस्त देनी पड़ती है. क्योंकि उस लोन में आपको ब्याज ज्यादा देना पड़ रहा होगा. अगर आप ऐसा करते है तो आपके पैसे की भी बचत होगी.
यह भी पढ़ें : https://akhbaartimes.in/aadhar-card-loan-good-news-for-poor-people/