जसप्रीत बुमराहः दुनिया की सबसे लोकप्रिय लीग इंडियन प्रीमियर लीग इस समय खेली जा रही है. 22 मार्च से शुरू हुए इस मुकाबले में कई मैचों में रोमांच देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस की इस सीजन शुरूआत बेहद खराब रही, हालांकि तीसरे मैच में मुंबई ने वापसी की है. इसी बीच मुंबई इंडियंस को एक और बड़ा झटका लगा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो मुंबई टीम के दिग्गज खिलाड़ी और टीम की आन-बान-शान कहे जाने वाले जसप्रीत बुमराह इस लीग में पूरे सीजन से आउट हो गए हैं.
IPL 2025 से बाहर हुए जसप्रीत बुमराहः
जसप्रीत बुमराह इस सीजन में मुंबई का हिस्सा नहीं बन पाएंगे, जबसे ये खबर आई है तबसे मुंबई के फैंसऔर बेचैन हो उठे हैं. क्योंकि इस समय वैसे भी मुंबई की हालत खस्ता है ऐसे में जसप्रीत बुमराह ही टीम की गेंदबाजी का एकमात्र सहारा थे लेकिन अब वो टूट गया है. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक BCCI बुमराह को अब सीधा इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मुकाबले में उतारने के बारे में सोच रहा है. इंग्लैंड के खिलाफ भी बुमराह 5 मैचों में शामिल नहीं होंगे हालांकि अंतिम 3 मैचों में वो टीम का हिस्सा हो सकते है.
आईपीएल के बीच में आने की थी चर्चाः
बुमराह को लेकर पहले खबरें आई थी कि वो आधे सीजन में टीम का हिस्सा हो सकते हैं, लेकिन अब ये रिपोर्ट आई है कि इस सीजन आईपीएल में एक भी मुकाबला नहीं खेल पाएंगे. बुमराह पूर्ण रूप से फिट होकर ही मैदान में वापसी करना चाहते हैं. इसी कारण उनकी वापसी में अभी समय लगेगा. ऐसे में ये तो फाइनल हो गया है कि बुमराह इस सीजन आईपीएल में नहीं खेल पाएंगे.
आईपीएल के राजा है जसप्रीत बुमराहः
जसप्रीत बुमराह ने आईपीएल के दौरान जलवा दिखाया है. बुमराह ने अबतक आईपीएल में अब तक 133 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान उन्होंने 7.30 की बेहतरीन इकॉनमी से गेंदबाजी करते हुए 165 विकेट चटकाए हैं. बुमराह के बेस्ट बॉलिंग स्पेल की बात की जाए तो उन्होंने अभी 10 रन देकर 5 विकेट चटकाए हैं. जसप्रीत बुमराह अगर पूर्ण रूप से फिट नहीं होते हैं तो वो इंग्लैंड सीरीज से भी बाहर हो सकते हैं.