JIO, Airtel और Vi के करोड़ों ग्राहकों को TRAI के आदेश के बाद मिली राहत, सस्ते रिचार्ज प्लान हुए लांच

भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (TRAI) के आदेश के बाद देश के प्रमुख टेलीकॉम ऑपरेटरों ने करोड़ों ग्राहकों को राहत दी है. JIO, AIRTEL और VI के ग्राहकों के लिए अच्छी खबर है. इन कंपनियों की ओर से वॉयस, SMS पर केंद्रित सस्ते रिचार्ज प्लांस की घोषणा की गई है. हालांकि इस कदम से उन्हीं ग्राहकों को फायदा मिलेगा जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं.

ऐसे ग्राहक जो सिर्फ कॉलिंग और SMS की सुविधा चाहते हैं TRAI के आदेश पर टेलीकॉम आपरेटरों की ओर से ऐसे ग्राहकों के लिए सुविधा दे दी गई हैं. अब ग्राहकों को महंगे डेटा प्लांस वाले पैक खरीदने के लिए बाध्य नहीं होना पडेगा. गौरतलब है कि TRAI की ओर से हाल ही में एक निर्देश जारी कर टेलीकॉम कंपनियों से सिर्फ कॉलिंग और SMS पर आधारित वाले रिचार्ज प्लांस पेश करने के लिए कहा गया था .

JIO के नए प्लांसः

जिओ की ओर से 84 दिनों और 365 दिनों की वैधता वाले दो प्लान पेश किए गए हैं. इन प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी. इसमें आपको डेटा नहीं दिया जाएगा. 458 रुपये में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा 84 दिनों के लिए मिलेगी, वहीं 1958 रुपये में जिओ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा पूरे साल के लिए दी जाएगी.

एयरटेल के प्लांसः

एयरटेल की ओर से भी कई प्लांस लांच किए गए हैं. इनमें से कुछ प्लान्स में केवल कॉलिंग और एसएमएस की सुविधा है, जबकि कुछ अन्य प्लान में डेटा को भी शामिल किया गया है.
एयरटेल यूजर जो डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं उनको 499 रुपये में 84 दिनों की वैधता के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी. वहीं 1959 रुपये में यूजर्स को पूरे साल के लिए अनलिमिटेड कॉलिंग और SMS की सुविधा मिलेगी.

TRAI ने क्या दिया था आदेशः

TRAI का ये आदेश उन लाखों ग्राहकों के लिए राहत की खबर है जो कॉलिंग और SMS के लिए ही रिचार्ज करवाते हैं लेकिन इस तरह का अभी तक कोई प्लान नहीं था, ऐसे में उनको रिचार्ज में डेटा भी मिलता था जो WASTE हो जाता था. वहीं रिचार्ज प्लान भी महंगे होते थे. TRAI के आदेश पर इस तरह के ग्राहकों को सुविधा मिलेगी.

ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.in/highway-king-district-vilagge/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *