मुकेश अंबानी का बड़ा एलान, अब Jio Hotstar का सब्सक्रिप्शन हुआ एकदम फ्री, Jio, Airtel, Vi…

हाल के ही दिनों में Jio Hotstar नए OTT प्लेटफॉर्म के तौर पर लांच हुआ है और इसे रिलायंस इंडस्ट्रीज ने HOTSTAR के साथ मिलकर लांच किया है. सबसे अच्छी बात ये है कि आपको इसमें रिचार्ज करने की आवश्यकता नहीं है. JIO के कुछ ऐसे चुनिंदा प्लान हैं जिनके द्वारा रिचार्ज करने पर आपको सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. JIO, AIRTEL, VI सभी के प्लांस में ऐसा फायदा दिया जा रहा है.

JIO के JIOSTAR वाले प्लानः

रिलायंस जिओ के ओर से 195 रूपये वाले डेटा पैक में JIO HOTSTAR का सब्सक्रिप्शन फ्री में दिया जा रहा है, इसके साथ ही यूजर्स को 949 रूपये वाले प्लान से रीचार्ज की स्थिति में 2 GB डेली डाटा के साथ अनलिमिटेड कॉलिंग, प्रतिदिन 100 SMS और 84 दिनों की वैलिडिटी दी जा रही है.

AIRTEL के Jio Hotstar वाले प्लानः

एयरटेल सब्सक्राइबर्स को 398 रूपये वाले प्लान से रीचार्ज करने की स्थिति में JIO Hotstar का सब्सक्रिप्शन दिया जा रहा है. इसमें 2 GB डेली डाटा के अलावा अनलिमिटेड कॉलिंग, रोज 100 SMS जैसे फायदे इसमें 28 दिनों के लिए मिलेंगे. अगर आपको लंबे समय के लिए ये फायदा चाहिए तो आप 1029 रूपये वाले प्लान का चुनाव कर सकते हैं. इसमें 84 दिनों की वैलिडिटी के साथ OTT सब्सक्रिप्शन, 2 GB डेली डाटा, अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ प्रतिदिन 10 SMS भेज सकते हैं.

VI का Jio Hotstar वाले प्लानः

वोडाफोन आइडिया की ओर से कई प्लांस ऐसे हैं जिनके द्वारा रिचार्ज की स्थिति में आपको jio hotstar का फ्री सब्सक्रिप्शन दिया जाएगा. ग्राहकों को 151 रूपये वाले रीचार्ज वाले प्लान में प्लान के साथ 4GB एक्स्ट्रा डाटा मिलता है इसके साथ ही 3 महीने का JIO HOTSTAR का सब्सक्रिप्श मिल रहा है.

इसके अलावा 469 रूपये वाले प्लान से रीचार्ज करने पर पर 2.5 GB डेटा, रोज 100SMS और अनलिमिटेड कॉलिंग का फायदा 28 दिनों के लिए मिलता है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/icc-good-news-virat-shami-kuldeep/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *