भारत में इस समय कई ऐसी टेलीकॉम कंपनियां हैं जो यूजर्स के दिलों पर राज कर रही हैं. भले ही एयरटेल और JIO ने अपने टैरिफ प्लान महंगे कर दिए हों. लेकिन कंपनियों द्वारा प्रदान की जा रही सुविधाओं के सामने कीमत कम नजर आती है.
JIO के पोर्टफोलियो में अब कई ऐसे प्रीपेड प्लान हैं, जो यूजर्स की पहली पसंद बने हुए हैं. आज हम आपको ऐसे प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं जो लोगों के दिलों को जीतने का काम कर रहा है. JIO के दो पॉपुलर प्लान जिनकी कीमत 3999 रुपये और 3599 रुपये है. इस प्लान में यूजर्स को बंपर डाटा दिया जा रहा है.
इस प्लान में मिलेगा रोज इतना डाटाः
जियो के प्लान्स जिसकी कीमत 3599 रुपये है, जिसमें कई फायदे मिल रहे हैं. इनमें यूजर्स को अन्य सर्विस भी उपलब्ध कराई जा रही है. 3599 रुपये का रिजार्ज कराकर आप साल भर के लिए निश्चिंत हो सकते हैं. इसमें आपको प्रतिदिन के हिसाब से 2.5GB डाटा दिया जाएगा, इसके अलावा इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड 5G डाटा उपलब्ध कराया जाएगा. इसमें एडिशनल फायदे भी इस रिचार्ज के साथ मिल जाएंगे. इस प्लान में जियो टीवी, जियो सिनेमा और जिया क्लाउड का एक्सेस भी दिया जा रहा है.
JIO के ये रिचार्ज बन रहे हैं ग्राहकों की पहली पसंदः
रिलायंस जियो का 3999 रुपये वाला रिचार्ज प्लान भी यूजर्स को तमाम तरह की सुविधाएं दे रहा है. इस प्लेटफॉर्म को यूजर्स JIO TV मोबाइल ऐप के जरिए एक्सेस कर सकते हैं. इस प्लान में भी यूजर्स को 2GB डेटा प्रतिदिन के हिसाब से दिया जा रहा है. अगर इसकी वैलिडिटी की बात की जाए तो इसकी वैलिडिटी एक साल है.
ये भी पढ़ेंः https://akhbaartimes.in/renault-launch-three-new-cars-range-start-5-lac/