Jio कंपनी अपने यूजर्स के लिए कई सारे रिचार्ज प्लान को पेश करती रहती है. लेकिन क्या आपको पता है कि Jio के पास एक 31 दिनों वाला रिचार्ज प्लान भी है जो कि कई सारे बेहतरीन बेनिफिट्स मिलते है तो आइए आज हम आपको Jio के इस प्लान के बारे में पूरी जानकारी देते है. हम जब भी रिचार्ज कराते है तो यह सोचते है कि कौन सा रिचार्ज बेस्ट होगा.
इसी के साथ कई लोगों के मन में यह बात भी चलती रहती है कि जब महीना 30 और 31 दिनों का होता है तो कंपनी 28 दिनों की ही वैलिडिटी क्यों देती है. आपको यह बात तो पता होगी कि भारत देश में पहले नंबर पर आज रिलायंस Jio की कंपनी है. आज के समय में 100% में से 90% लोग 5G स्मार्टफोन का यूज करते है जिससे वह अपने सिम में 5G वाले ही रिचार्ज प्लान को कराते है.
इस समय कंपनी अपने 5G को और अधिक बढ़ाने के प्रयास में लगी हुई है. हाल ही में TRAI के आदेश देन पर जियो कंपनी ने सिर्फ कॉलिंग और SMS वाले प्लान को अपने यूजर्स के लिए पेश कर दिया है बता दें कि इस प्लान में आपको डेटा नहीं दिया जाता है. इस रिचार्ज प्लान को वह लोगों यूज कर सकते है जो अपने दैनिक जीवन में डेटा का इस्तेमाल नहीं करते हैं.
Jio का 31 दिनों वाला प्लान :
अगर आप भी 28 दिनों वाले प्लान को यूज नहीं करता चाहते है और आपको पूरे 1 महीने यानी की 31 दिनों वाला प्लान तलाश रहे है तो आपके लिए 31 दिनों वाला यह बेस्ट रिचार्ज प्लान हो सकता है इस प्लान के लिए आपकों 319 रुपये खर्च करने होंगे. इस प्लान में आपको हर दिन 1.5GB का डाटा कंपनी देते है. इसकी के साथ ही अनलिमिटेड कॉलिंग, 100 SMS हर दिन मिलते हैं. इस प्लान का उपयोद करते आप पूरे महीने डाटा का लुप्त ले सकते है.
ये भी पढ़े :https://akhbaartimes.in/budget-2025-pm-dhan-dhanya-scheme/