गरीबों की हो गई मौज! JIO ने लांच कर दिए बिना इंटरनेट वाले 2 प्लान, एक बार रिचार्ज और सालभर छुट्टी!

भारतीय दूरसंचार विनियामक प्राधिकरण (TRAI) की हाल ही में आई नई गाइडलाइन के चलते रिलायंस जिओ की ओर से दो VOICE ONLY PREPAID प्लान लांच किए हैं. जिओ की ओर से इन प्लान को उन लोगों के लिए जारी किया गया है जो कॉलिंग और SMS के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं.

इसके अलावा उनको डाटा का कोई काम नहीं होता है. जियो यूजर्स के जेब पर ज्यादा असर ना पड़े, इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए किफायती प्लान पेश किए गए हैं. इस प्लान की खासियत ये है कि इसमें आपको वॉयस और एसएमएस की सुविधा रहेगी.

TRAI का नियमः

TRAI की ओर से हाल ही में एक गाइडलाइन जारी की गई थी जिसमें कहा गया था कि वो उन यूजर्स के लिए प्लान बनाएं जो केवल कॉलिंग और एमएमएस के लिए फोन का इस्तेमाल करते हैं. इस नियम से उन लोगों को सबसे ज्यादा फायदा होगा, जो 2G फोन प्रयोग में लाते हैं. इसके अलावा जो दो सिम यूज कर रहे हैं.

JIO 458 रुपये वाला लाया नया प्लानः

JIO ने वॉयस-ओनली प्रीपेड प्लान के तहत 458 रुपये का एक प्लान लांच किया है, जिसमें 458 दिनों की वैधता मिलती है. इसके साथ यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग, SMS, फ्री नेशनल रोमिंग और JIO CINEMA का सब्सक्रिप्शन मिलेगा. इस सब्सक्रिप्शन को अगर आप चाहें तो अपनी स्मार्ट टीवी में इस्तेमाल कर सकते हैं. इस प्लान में आपको मोबाइल डेटा नहीं मिलेगा. जो लोग कॉलिंग और SMS के लिए अपने फोन का इस्तेमाल करते हैं उनके लिए ये अच्छा प्लान है.

JIO का 1958 वाला प्लानः

REALIANCE JIO की ओर से एक और प्लान पेश किया गया है. 1958 रुपये वाले प्लान में आपको 365 दिनों की वैलिडिटी मिलेगी. इसके अलावा आपको जैसे 84 दिनों वाले में सुविधाएं मिल रही थी. सेम सुविधाएं मिलेंगी. इस भी प्लान में डेटा सुविधा आपको नहीं मिलेगी.

इन प्लान को हटा दिया JIO नेः

इन नए प्लान के लांचिंग के साथ ही, रिलायंस JIO ने अपने मौजूदा प्लान 1899 रुपये(24GB डेटा और 336 दिन की वैधता के साथ मौजूद था, इस प्लान को नए प्लान की लांचिंग के साथ बंद कर दिया गया है.

ये भी पढ़ेः https://akhbaartimes.in/aadhar-card-loan-good-news-for-poor-people/

 

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *