झारखंड विधानसभा चुनाव से पहले वहां की सियासत काफी तेज हो गई है. सत्ताधारी दल झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM)को चुनाव से पहले कई झटके लग चुके हैं, JMM के दिग्गज नेता चंपई सोरेन के बाद एक और विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आज भाजपा का दामन थाम लिया है.
लोबिन हेम्ब्रम को हाल ही में 6 साल के लिए पार्टी से निकाल दिया गया था. जेएमएम से निष्कासन के बाद भाजपा में शामिल होने के बाद आज पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी और पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन के साथ मंच साझा किया.
झारखंड के बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी ने लोबिन हेम्ब्रम को भाजपा में शामिल होने की बधाई दी. सोशल मीडिया साइट एक्स पर पोस्ट करते हुए उन्होंने लिखा कि झारखंड राज्य आंदोलन के अग्रणी नेता और पूर्व विधायक लोबिन हेम्ब्रम ने आदरणीय पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व एवं भाजपा की नीतियों में निष्ठा व्यक्त करते हुए भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है. भाजपा परिवार में आपका हार्दिक स्वागत और अभिनंदन है.
कुछ समय पहले गीता कोड़ा ने कांग्रेस छोड़कर भाजपा का दामन थाम लिया था. हाल ही में पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जेएमएम पर अपमान का आरोप लगाते हुए अपने पुत्र के साथ पार्टी छोड़ी और भाजपा में शामिल हो गए. बता दें कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के जेल जाने के बाद पार्टी टूटने की डर की वजह से चंपई सोरेन को राज्य का मुख्यमंत्री बना दिया गया था.
चंपई आदिवासी समाज के बड़े नेता माने जाते हैं. हेमंत सोरेन के जेल से वापस आने के बाद अचानक उनसे इस्तीफा दिलवा दिया गया और हेमंत सोरेन फिर से मुख्यमंत्री बन गए. इसी बात से चंपई सोरेन की भावना आहत हो गई और इसे उन्होंने अपने अपमान के तौर पर ले लिया.
हाल ही में सोशल मीडिया पर एक लंबी पोस्ट लिखने के बाद उन्होंने पार्टी छोड़ने का एलान कर दिया था. इसके कुछ दिनों के बाद उन्होंने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की और भाजपा में शामिल हो गए.