जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer): आईपीएल के मेगा ऑक्शन के दौरान फ्रेंचाइजी द्वारा खिलाड़ियों को खरीदने में पानी की तरह पैसे को बहाया जाता है. आईपीएल 2025 की नीलामी के दौरान भी कुछ खिलाड़ियों को फ्रेंचाइजी द्वारा काफी महंगे दामों में खरीदा गया है. लेकिन अब उनके प्रर्दशन को देखते हुए उन्हें भी अफसोस हो रहा है. ऐसा ही हाल है राहुल द्रविड़ का जिन्होंने राजस्थान रॉयल्स के लिए एक खिलाड़ी पर करोड़ों रूपये तो खर्च कर दिए लेकिन उसके प्रर्दशन ने टीम और फ्रेंचाइजी को निराश ही किया है.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) के नाम दर्ज हुआ शर्मनाक रिकॉर्डः
हम जिस खिलाड़ी की बात कर रहे हैं उसका नाम है जोफ्रा आर्चर, जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) को राजस्थान रॉयल्स ने 12.5 करोड़ रूपये में आईपीएल के मेगा ऑक्शन में खरीदा था. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने आईपीएल के इतिहास का सबसे महंगा स्पैल डाला है. उन्होंने हाल ही में सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ अपने द्वारा डाले गए 4 ओवर में 76 रन दे डाले. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) ने आईपीएल इतिहास में सबसे महंगा ओवर डाला है.
कैसा है अंतर्राष्ट्रीय करियरः
बता दें कि जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) इंग्लैंड के दिग्गज क्रिकेटरों में गिने जाते हैं. वो इंग्लैंड के लिए तीनों प्रारूपों में खेलते हुए नजर आते हैं. हालांकि लगातार चोट के कारण वो टीम से भी बाहर चल रहे हैं. आर्चर (Jofra Archer) ने इंग्लैंड के लिए 13 टेस्ट मैच खेले हैं और इस दौरान उन्होंने 42 विकेट झटके. उनके पास वनडे क्रिकेट में सबसे तेज 50 विकेट लेने का भी रिकॉर्ड है.
जोफ्रा भारतीय टीम के खिलाफ टी-20 मैचों की सीरीज में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं. जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) 2019 की इंग्लैंड की विश्वकप विजेता टीम के भी हिस्सा थे. उन्होंने 2019 के विश्वकप के दौरान फाइनल मैच में सुपरओवर फेंका था और टीम को जीत दिलाई थी.
जोफ्रा आर्चर (Jofra Archer) का आईपीएल करियरः
आर्चर ने साल 2018 में राजस्थान रॉल्स के लिए अपना आईपीएल में डेब्यू किया था. उन्होंने आईपीएल में अभी तक 40 मैच खेले हैं और 48 विकेट हासिल किए हैं. आईपीएल के दौरान उन्होंने बल्ले से भी कमाल मचाया है उन्होंने आईपीएल के दौरान 155 के स्ट्राइक रेट से 199 रन भी बनाए हैं. आर्चर (Jofra Archer) ने राजस्थान रॉयल्स और मुंबई इंडियंस के लिए खेला है. आईपीएल 2025 में राजस्थान रॉयल्स ने उन्हें फिर से अपनी टीम में शामिल किया है.