उत्तर प्रदेश में मंख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या के बीच अनबन की खबरों के बाद आज कुछ अलग ही नजारा देखने को मिला. केशव मौर्या ने खुले मंच से सीएम योगी की तारीफ करते हुए कहा कि उनसे अच्छा मुख्यमंत्री पूरे देश में कोई और नहीं है.
केशव मौर्या के इस बयान के बाद उन चर्चाओं पर भी पूरी तरह से विराम लग गया जिसमें कहा जा रहा था कि केशव मौर्या सीएम योगी से नाराज चल रहे हैं. दरअस्ल मिर्जापुर की मझवां विधानसभा सीट पर उपचुनाव होना है, इसी की तैयारी के सिलसिले में केशव मौर्या आज वहां पर कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे.
अपने संबोधन के दौरान उन्होंने कहा कि देश और प्रदेश में भाजपा की डबल इंजन की सरकार स्वतंत्र भारत के इतिहास में सबसे अच्छा काम कर रही है. ना तो दुनिया में मोदी जैसा कोई दूसरा प्रधानमंत्री है और ना ही देश में योगी से बेहतर कोई सीएम है. मोदी दुनिया के सबसे प्रभवशाली नेता हैं जबकि योगी आदित्यनाथ की अगुवाई में प्रदेश में सबसे अच्छा काम हो रहा है.
केशव मौर्या के इस बयान के बाद ये माना जा रहा है कि भाजपा आलाकमान ने लोकसभा चुनाव परिणाम के बाद उपजी आंतरिक कलह को पूरी तरह से सुलझा लिया है. दोनों डिप्टी सीएम अब मुख्यमंत्री के साथ बैठकों और पार्टी कार्यक्रमों में साथ साथ दिखाई देने लगे हैं. इतना ही नहीं बल्कि सार्वजनिक मंच से एक दूसरे की तारीफ भी कर रहे हैं.
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में भाजपा को यूपी में अनुमान से बहुत कम सीटें हासिल हुई, चुनाव नतीजे आने के बाद हार की जिम्मेदारी तय करने को लेकर सरकार और संगठन के बीच रार उत्पन्न हो गई. भाजपा कार्यकारिणी की बैठक में राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में केशव मौर्या ने मंच से कहा था कि संगठन सरकार ने बड़ा है. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं की उपेक्षा किए जाने की शिकायतें जोर पकड़ने लगी.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी चुनाव परिणाम के लिए अति आत्मविश्वास को कारण बताया. इसके बाद बहस छिड़ गई कि संगठन बड़ा या सरकार. दोनों उपमुख्यमंत्रियों और सीएम योगी को दिल्ली तलब करने के बाद कयास लगाए जाने लगे कि यूपी में नेत्त्व बदला जा सकता है. लेकिन आज केशव मौर्या के बयान के बाद अब सारी अटकलें खत्म हो गई हैं.