KKR के कप्तान रहाणे ने 97 रन बनाने वाले डि कॉक को नहीं बल्कि इस खिलाड़ी को दिया जीत का श्रेय

इंडियन प्रीमियर लीग में अपना पहला मुकाबला हारने के बाद दूसरे मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स को जीत मिल गई. KKR ने राजस्थान रॉयल्स को 8 विकेट से हरा दिया. आईपीएल के 18वें सीजन में ये KKR की पहली जीत है.

KKR की ओर से क्लिंटन डि कॉक ने नाबाद 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेली लेकिन केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टीम की जीत का श्रेय डि कॉक को देने के बजाए टीम के गेंदबाजों को दे दिया.

मैच के बाद KKR के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने कहा कि सबसे पहले हमने पावर प्ले के दौरान बेहतरीन गेंदबाजी की, बीच के ओवर भी काफी महत्वपूर्ण थे, जिस तरह स्पिनरों ने गेंंदबाजी की वे काबिले तारीफ है. खासकर मोईन अली जिन्होंने बहुत ही अच्छी गेंदबाजी की.

रहाणे ने टीम की जीत का श्रेय गेंदबाजों को देते हुए कहा कि ये एक ऐसा फार्मेट है जहां हम चाहते हैं कि खिलाड़ी खुलकर खेले, हम उन्हें पूरी आजादी देना चाहते हैं. इसका श्रेय हमारी गेंदबाजी इकाई को जाता है जो हमेशा विकेट लेने के लिए तैयार रहती है.

मोईन अली की तारीफ करते हुए रहाणे ने कहा कि वो एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं जिन्होंने अतीत में ओपनिंग भी की है. भेल ही वो बल्ले से नहीं चल पाए लेकिन उनकी गेंदबाजी ने टीम के लिए अहम भूमिका निभाई. हमारे लिए सबसे बड़ी चुनौती वर्तमान पर ध्यान केंद्रित करना है और हर मैच को सीखने का मौका समझना है.

बता दें कि कोलकाता बनाम राजस्थान के मैच में मेईन अली ने अपने 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट झटके हालांकि बल्लेबाजी में वो कुछ खास नहीं कर सके और 12 गेंदों पर मात्र 5 रन ही बना सके मगर अजिंक्य रहाणे ने जीत का श्रेय खासकर मोईन अली को दिया है.

याद रहे कि कल के मैच में कोलकाता ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जोकि एकदम सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करते हुए राजस्थान की टीम ने मात्र 151 रन बनाए.

152 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता की टीम ने ताबड़तोड़ शुरूआत की और क्लिंटन डि कॉक ने नाबाद 97 रनों की महत्वपूर्ण पारी खेलकर अपनी टीम को आसान जीत दिलाई.

रिकी पोंटिंग ने बताए दुनिया के 5 सबसे खतरनाक गेंदबाजों के नाम, भारत के इस स्पिनर का नाम भी है शामिल

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *