KKR vs LSG: सुरक्षा कारणों की वजह कोलकाता पुलिस की ओर से पहले ही BCCI को सूचित कर दिया गया था, कि रामनवमी के कारण वो 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच होने वाले इस मैच में सुरक्षा प्रदान नहीं कर पाएंगे. अब इसी बीच इस मैच को कोलकाता से गुवाहाटी से शिफ्ट कर दिया गया है.
पं बंगाल पुलिस ने कहा कि रामनवमी के कारण विभिन्न मंदिरों में आयोजन होते हैं और जूलूस निकलते हैं., ऐसे में हम मैच के लिए सुरक्षा नहीं दे पाएंगे. बंगाल क्रिकेट एसोसिएशन (CAB) ने मैच शिफ्ट होने की जानकारी गुरूवार को दी. हालांकि इसे लेकर BCCI ने कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है. पिछले साल भी ईडेन गार्डेन्स से रामनवमी के कारण मैच शिफ्ट हुआ था.
CAB अध्यक्ष स्नेहाशीष गांगुली ने बताया, हमने पुलिस के दो बार तक की वार्ता की, लेकिन इस दौरान मैच के लिए हरी झंडी नहीं मिल पाई. सुरक्षा ना होने से मैच में 65 हजार दर्शकों की भीड़ को संभालना मुश्किल होगा. इसलिए मुकाबला अब गुवाहाटी में शिफ्ट किया जाएगा. बीजेपी नेता सुवेंदु अधिकारी ने बताया था कि रामनवमी पर पं बंगाल में 20 हजार से ज्यादा जूलूस निकलेंगे. इसलिए पूरे राज्य में कड़ी सुरक्षा रखने की जरूरत पड़ेगी.
पिछले सीजन भी आगे बढ़ा था केकेआर का मैचः
KKR के होम मैच में लगातार दूसरे सीजन में भी रामनवमी के कारण दिकक्त आई थी. पिछले साल राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ टीम का मैच 17 अप्रैल को रामनवमी के ही दिन ही होना थ. पुलिस ने तब भी सुरक्षा देने से मना कर दिया था, जिस कारण मुकाबले की तारीख को आगे बढ़ा दिया गया था.
राजस्थान रॉयल्स का दूसरा होमग्राउंड है गुवाहाटीः
गुवाहाटी में इस सीजन में IPL के 2 मैच पहले से ही शेड्यूल हैं. राजस्थान रॉयल्स का ये दूसरा होमग्राउंड है. 26 मार्च को कोलकाता नाइट राइडर्स और 30 मार्च को चेन्नई सुपरकिंग्स से राजस्थान रॉयल्स भिडेगी.