KKR vs RCB: IPL 2025 में उतरते ही अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

KKR vs RCB: विगत वर्ष की विजेता कोलकाता नाइट राइडर्स शनिवार को रॉल चैलेंजर्स बैंगलोर (KKR vs RCB के खिलाफ अपने अभियान का आगाज कर रही है. इस बार कोलकाता अपने नए कप्तान अजिंक्य रहाणे के साथ मैदान पर उतर रही है. इस मैच में रहाणे टॉस जीतने में विफल रहे लेकिन एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर गए. उनसे पहले किसी ने भी ये मुकाम हासिल नहीं किया है.

पहला मैच कोलकाता के ईडेन गार्डेन्स स्टेडियम में ये मैच खेला जा रहा है. आरसीबी के नए कप्तान रजत पाटीदार ने इस मैच में टॉस जीता और पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. रजत पाटीदार पहली बार आईपीएल में किसी टीम की कप्तानी कर रहे हैं.

रहाणे बने पहले खिलाड़ीः

रहाणे जैसे ही टॉस करने आए, उन्होंने रिकॉर्ड बना दिया. आईपीएल में तीन फ्रेंचाइजियों की कप्तानी करने वाले पहले खिलाड़ी है. रहाणे तीसरी बार टीम की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले वो राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स, राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी कर चुके थे, इस समय कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं.

बता दें कि अजिंक्य रहाणे ने साल 2017 में कुछ मैचों में पुणे की कप्तानी की, इसके बाद वो साल 2018 में राजस्थान के कप्तान बने. इस साल वो कोलकाता की कप्तानी कर रहे हैं. इससे पहले किसी और खिलाड़ी ने तीन टीमों की कप्तानी नहीं की है.

खिताब बचाने की जिम्मेदारीः

गत चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स श्रेयस अय्यर की कप्तानी में खिताब जीती थी, इस बार श्रेयस अय्यर पंजाब किंग्स टीम में चले गए हैं. जिसके बाद नए कप्तान के रूप में अजिंक्य रहाणे की ताजपोशी की गई है. ऐसे में अजिंक्य रहाणे के ऊपर खिताब को बचाने की जिम्मेदारी है.

दोनों टीमों की प्लेइंग-11

 

कोलकाता नाइट राइडर्स: क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), वेंकटेश अय्यर, अजिंक्य रहाणे (कप्तान), रिंकू सिंह, अंगकृष रघुवंशी, सुनील नरेन, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, स्पेंसर जॉनसन, हर्षित राणा, वरुण चक्रवर्ती.

 

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू: विराट कोहली, फिल सॉल्‍ट (विकेटकीपर), रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रसिख दार सलाम, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *