इंडियन प्रीमियर लीग IPL की शुरूआत 22 मार्च 2025 से हो रही है. इस सीजन का पहला मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू के बीच ऐतिहासिक ईडन गार्डेन मैदान में खेला जाएगा.
IPL के इतने सीजन बीत जाने के बाद भी विराट कोहली अबतक वो कारनामा नहीं कर पाए जो रोहित शर्मा, हार्दिक पांडया और जसप्रीत बुमराह एक-एक बार कर चुके हैं जबकि विराट कोहली ने पिछले सीजन में सबसे ज्यादा रन भी बनाए थे.
विराट कोहली IPL की शुरूआत से ही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरू से जुड़े रहे हैं. अब एक बार फिर वो IPL में धमाल बचाने के लिए तैयार हैं. हाल ही में संपन्न हुई चैंपियंस ट्रॉफी में उनका बल्ला आग उगल चुका है. कोहली लंबे समय तक IPL में आरसीबी की कप्तान रहे, उनकी कप्तानी में आरसीबी एक बार फाइनल तक भी पहुंची थी.
आरसीबी अबतक कुल 3 बार फाइनल में पहुंच चुकी है लेकिन आज तक IPL का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई. जितनी बार आरसीबी फाइनल में पहुंची है उतनी बार विराट कोहली टीम का हिस्सा रहे हैं.
आरसीबी सबसे पहले साल 2009 में आईपीएल के फाइनल में पहुंची थी लेकिन उसे डेक्कन चार्जस ने हरा दिया था. उस समय टीम की कमान अनिल कुंबले के हाथ में थी. इसके बाद साल 2011 में आरसीबी फिर फाइनल में पहुंची लेकिन चेन्नई सुपर किंग्स से हार गई.
इसके बाद साल 2016 में आरसीबी फिर फाइनल में पहुंची लेकिन सनराइजर्स हैदराबाद के हाथों उसे हार का सामना करना पड़ा. कोहली ने अब तक 252 IPL मुकाबले खेले हैं जिसमें उन्होंने 8004 रन बनाए हैं. इसमें उनके 8 शतक और 55 अर्धशतक शामिल हैं.
कोहली IPL में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. इतना सबकुछ होने के बावजूद विराट कोहली आज तक IPL फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच नहीं बन पाए जबकि रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या एक-एक बार आईपीएल फाइनल में प्लेयर ऑफ द मैच बन चुके हैं.