प्यार कब, कहां और किससे हो जाए इसका कोई भरोसा नहीं होता है. ऐसा ही कुछ हुआ श्रीलंका के दिग्गज बॉलर लसिथ मलिंगा के साथ. एक महान क्रिकेटर को ऐसी लड़की से प्यार हो गया जिसे क्रिकेट में बिल्कुल भी इंट्रेस्ट नहीं था.
मंलिंगा और उनकी पत्नी तान्या की पहली मुलाकात एक होटल में हुई, इसके बाद दूसरी मुलाकात में उन्होंने नंबर एक्सचेंज कर लिए और फिर बात शादी तक पहुंच गई. साल 2010 में मलिंगा और तान्या ने आपस में शादी कर ली.
अपनी इस दिलचस्प लव स्टोरी का खुलासा मलिंगा की पत्नी तान्या ने एक इंटरव्यू के दौरान खुद ही किया. तान्या ने बताया कि उन्हें क्रिकेट में बिल्कुल भी दिलचस्पी नहीं थी. लसिथ मलिंगा से मेरी पहली मुलाकात एक एड शूट के दौरान होटल में हुई थी. मैं वहां पर इवेंट मैनेजर थी और वो एक एड शूट के लिए आए थे.
पहली मुलाकात में ही वो मुझे पसंद करने लगे थे. पहली मुलाकात के दौरान हमारे बीच कोई खास बातचीत नहीं हुई. इसके बाद हमारी दूसरी मुलाकात गाले में हुई. वहीं पर हम दोनों के बीच थोड़ी बातचीत हुई और दोनों ने एक दूसरे का नंबर एक्सचेंज कर लिया.
इसके बाद हमारी बातचीत का सिलसिला शुरू हो गया. बातचीत होने के बाद भी वो मुझसे अपने प्यार का इजहार नहीं कर पा रहे थे लेकिन मुझे पता था कि वो मुझे बेहद पसंद करने लगे हैं. मन ही मन मैं भी उन्हें पसंद करने लगी थी. कुछ दिन की बातचीत के बाद मैने उनकी मुलाकात अपने पिता से कराई.
इसके बाद हमारी शादी फाइनल हो गई और फिर हमने साल 2010 में शादी कर ली. बता दें कि मलिंगा का क्रिकेट करियर काफी शानदार था. वो अपनी सटीक यार्कर और अनोखे बॉलिंग एक्शन के चलते काफी फेमस रहे हैं. साल 2019 में उन्होंने वनडे इंटरनेशनल क्रिकेट से सन्यास लेने का एलान कर दिया था.