IPL 2025 में CSK बनाम DC के मुकाबले के दौरान देखने को मिला भारतीय टीम और CSK के पूर्व कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज महेंद्र सिंह धोनी का पूरा परिवार मैच देखने आया था. माता-पिता के साथ पत्नी साक्षी और बेटी जीवा भी चेपॉक मैदान में मौजूद थी. इस दौरान जैसे ही धोनी के परिवार की तस्वीरें सामने आई, वैसे ही धोनी के IPL से रिटायरमेंट की अटकलों ने टूल पकड़ लिया था. अब CSK के हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने धोनी की रिटायरमेंट पर बड़ा बयान जारी किया है.
क्या धोनी हो रहे हैं रिटायर? कोच का आया बयान :
दिल्ली कैपिटल्स की चेन्नई सुपर किंग्स पर 25 रनों की शानदार जीत के बाद पोस्ट मैच कॉन्फ्रेंस में स्टीफन फ्लेमिंग से एमएस धोनी की IPL से रिटायरमेंट पर सवाल पूछा गया. इसके जवाब में उन्होंने कहा,”यह मेरा काम नहीं है कि मैं किसी की रिटायरमेंट पर बयान दूं. मुझे इसका कोई आइडिया नहीं है. मैं उनके साथ काम करने का अब भी आनंद ले रहा हूं. वो अब भी अच्छा खेल रहे हैं. मैं इस बारे में उनसे पूछता भी नहीं हूं.”
धोनी की धीमी पारी बनी मुसीबत :
दिल्ली कैपिटल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स के सामने 184 रनों का टारगेट रखा था. CSK की शुरुआत बेहद ही खराब रही और 15वें ओवर में जाकर CSK का स्कोर 100 रनों का आंकड़ा छुआ था. धोनी 11वे ओवर में तब बल्लेबाजी करने आए थे जब CSK को 56 गेंदों में जीत के लिए 110 रनों की आवश्यकता थी. उस समय तक विजय शंकर क्रीज पर सेट हो चुके थे. और धोनी 43 की उम्र में भी तूफानी पारी खेलने में सक्षम हैं. ऐसे में चेन्नई को आसान जीत दर्ज करनी चाहिए थी.
मगर धोनी के बैटिंग पर आने के बाद चेन्नई की टीम करीब 10 ओवरों में सिर्फ 84 रन ही बना पाई. धोनी ने केवल 115 के स्ट्राइक रेट से 26 गेंद में सिर्फ 30 रन बनाए. वहीं विजय शंकर को देख ऐसा लगा जैसे वो टी20 में टेस्ट वाली बैटिंग कर रहे हों. उन्होंने करीब 128 के स्ट्राइक से खेलते हुए 54 गेंद में 69 रन बनाए.