Mahindra Thar: महिंद्रा थार युवाओं के बीच पॉपुलर एसयूवी बन चुकी है। ऑफ रोडिंग में इस एसयूवी के सामने बाक़ी सभी एसयूवी फीकी नज़र आती हैं। अब कंपनी ने महिंद्रा थार पर बड़ा डिस्काउंट निकाला है। एक ख़ास ऑफर के ज़रिए थार पर भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें, महिंद्रा थार के अलग–अलग वैरिएंट पर छूट मिल रही है।
थार रॉक्स 5-डोर वैरिएंट की सफल लांचिंग के बाद महिंद्रा थार 3 डोर पर भारी डिस्काउंट मिल रहा है. महिंद्रा थार की शुरुआती क़ीमत 12 लाख 99 हज़ार रुपये है, जोकि 20 लाख 49 हजार रुपये तक जाती है. अब कंपनी इस वेरिएंट पर 1 लाख 50 हजार रुपये की छूट दे रही है. यह डिस्काउंट सभी 2WD और 4WD पेट्रोल और डीज़ल दोनों वैरिएंट पर मिल रहा है.
इस वैरिएंटप रसबसे ज्यादा छूट
महिंद्रा ऑल इलेक्ट्रिक XUV400 EL प्रो वैरिएंट पर बड़ा डिस्काउंट दे रही है. अभी इसकी मौजूदा एक्स–शो रूम कीमत 17.69 लाख रुपये है. आप इस पर 3 लाख रुपये तक की छूट का फ़ायदा उठा सकते हैं. यह गाड़ी EC और EL वैरिएंट मार्केट में मौजूद है.
Mahindra Thar के इंजन की बात करें तो डीजल इंजन 2184 सीसी और 1497 सीसी है. पेट्रोल इंजन 1997 सीसी का है. यह ऑटिमेटिक और मैन्युअल ट्रांसमिशन के साथ उपलब्ध है.
Mahindra Thar का माईलेज
महिंद्रा थार के माईलेज की बात करें तो इसका माईलेज 15.2 किलोमीटर प्रति लीटर है.
Mahindra Thar 3 डोर में 3 वैरिएंट
महिद्नरा थार 3 डोर वैरिएंट 3 इंजन विकल्पों के साथ उपलब्ध है. जिसमें 1.5 लीटर CRDe डीजल, 2.2 लीटर mHawk डीज़ल और 2.0 लीटर mStallion पेट्रोल शामिल है। 1.5 लीटर डीजल इंजन मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जुड़ा हुआ है. 2.2 लीटर डीज़ल और 2.0 लीटर पेट्रोल इंजन मैनुअल या ऑटोमैटिक गीयरबॉक्स विकल्पों के साथ पेश किए जाते हैं.