Maruti कंपनी बलेनो के पूराने स्टॉक को खत्म करने के लिए दे रही बंपर डिस्काउंट, मात्र इतने में ला सकते अपने घर

अगर आप भी इस साल या आने वाले कुछ दिनों में कार लेने की सोच रहे है जो आपके बजट के साथ-साथ बेहतरीन लुक के साथ आती है तो आप के पास कमाल का मौका है. दरअलस में Maruti सुजुकी कंपनी पॉपुलर और प्रीमियम हैचबैक वाली कार बलेनों पर अपने ग्राहको को काफी ज्यादा डिस्काउंट दे रही है. बता दें कि कंपनी बलेनो के 2024 मॉडल और 25 मॉडल पर अलग-अलग डिस्काउंट दे रही है.

इस कार के2024 वाले मॉडल पर आपको लगभग 62 हजार रुपये तक डिस्काउंट मिलने वाला है. इसी कार की असल कीमत की बात करें तो वह 6.70 लाख रुपये की एक्स शोरुम कीमत पर आती है. तो आइए हम आपको इस कार के बारे में पूरी जानकारी के साथ इसके फीचर्स के बारें में बताते है.

फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस :

Maruti की इस कार में आपको 1.2 लीटर का, फोर सिलेंडर K12 पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा. जो कि 83BHP की पावर को जनरेट करने की क्षमता रखता है इसी के साथ ही इस कार में आपको 1.2 लीटर का डुअलजेट पेट्रोल इंजन देखने को मिल जाएगा जो कि 90bhp की पावर को जनरेट करता है. Maruti बलेनों में कंपनी ने मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनों ऑप्शन दिए है. इसके अलावा कंपनी ने मारुति बलेनों 1.2 लीटर का डुअल जेट CNG पेट्रोल पंप भी दिया है जिसमें आपको कमाल का माइलेज देखने को मिल जाएगा.

Maruti बलेनों में यह CNG इंजन 78PS की पावर के साथ 99NM का पीक टॉर्क जनरेट करने की क्षमता रखता हैं. मारुति बलेनों कार के साइज की बात करें तो यह 3990mm लंबी, 1745mm चौड़ी, 1500mm ऊंची के साथ 2520mm व्हीलबेस है. इसी के साथ नई बलेनो के AC वेंट्स को कंपनी ने फिर से डिजाइन किया है. जिसमें अब आपको फ्री-स्टैंडिंग टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिले वाला है. इसके अलावा 2025 वाले मॉडल में आपको 360 डिग्री कैमरा भी दिया गया है.

फीचर्स :

Maruti बलेनो के सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो इसमें आपको 6 एयबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल-स्टार्ट असिस्ट, 360 डिग्री कैमरा ABS के साथ EBD, ISOFIX चाइल्ड सीट एंकरेज, रिवर्सिंग कैमरा के साथ साथ रियर पार्किंग सेंसर जैसे कमाल की फीचर्स देखने को मिल जाएंगे जानकारी के लिए बता दें कि मारुति सुजुकि बलेनो के चार वैरिएंट आते है जिसमें सिग्मा, डेल्टा जेटा और अल्फा जैसे वैरिएंट शामिल हैं.

ये भी पढ़े : https://akhbaartimes.in/post-office-investing-in-this-scheme-apply-earn/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *