एक नहीं बल्कि तीन इलेक्ट्रिक कार लेकर आ रही मारुति, बजट करें तैयार मिलेंगे ये धाँसू फीचर्स

मारुति सुज़ुकी भारत में सबसे ज़्यादा कार बेचने वाली कार कंपनी है। बाक़ी कंपनियाँ एक के बाद एक इलेक्ट्रिक कारें लॉंच करती जा रही हैं, तो वहीं मारुति सुज़ुकी के पोर्टफ़ोलियो में अभी तक एक भी इलेक्ट्रिक कार शामिल नहीं है। देशभर के ग्राहक सुज़ुकी की पहली ईकार का इंतज़ार कर रहे हैं। हालाँकि कंपनी लंबे समय से इलेक्ट्रिक कार मार्केट में लाने की तैयारी में लगी है। कंपनी दो साल पहले अपनी इलेक्ट्रिक कार की झलक दिखा चुकी है।

कंपनी इस सेगमेंट में अब एक नहीं बल्कि दो से तीन मॉडल लॉंच करने वाली है। कंपनी की लिस्ट में eVX, YMC, MPV और eWX बेस्ड EV शामिल हैं.

Maruti suzuki eVX

रिपोर्ट्स के मुताबिक़ कंपनी इस मॉडल को जनवरी 2025 में लॉंच कर सकती है. कंपनी 17 से 22 जनवरी को नई दिल्ली में होने वाले भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में eVX SUV के प्रोडक्शन स्पेक से पर्दा उठाएगी. इसकी लंबाई 4300 mm, और चौड़ाई 1800 mm हो सकती है। इसके पीछे पूरी चौड़ाई को कवर करने वाले हॉरिजेंटल LED लाइट बार मिलेंगे. इसमें एक हाईमाउंटेड स्टॉप लैंप, शार्क फिन एंटिना और एक स्लोव टैरिस मिलता है.

Maruti suzuki YMC MPV

बताया जा रहा है कि मारुति सुज़ुकी अपनी पहली ऑल इलेक्ट्रिक MPV पर काम कर रही है. जिसका कोडनेम YMC है. इसे 2026 में लॉंच करने की तैयारी है.

Maruti Suzuki eWX Based EV

कंपनी ने eWX इलेक्ट्रिक को पिछले महीने 2024 बैंककॉक मोटर शो में पेश किया था. अब भारत में इसके डिज़ाइन पेटेंट को दायर किया है. इसका डिज़ाइन पिछले साल पेश किए गए मॉडल के जैसा होगा. सुज़ुकी eWX को मारुति वैगनआर का इलेक्ट्रिक मॉडल भी कहा जा रहा है. फ़ुल चार्ज पर eWX की रेंज 230 किमी तक होगी.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *