Motorola ने अपनी G- सीरीज के तहत Moto G45 5 G को आखिरकार भारत में लांच कर दिया है. ये स्मार्टफोन अपनी कई विशेषताओं के साथ बाजार में लांच किया गया है. कंपनी की ओर से इसमें 6.5 इंच का डिस्प्ले, 5 हजार MAH की बैटरी, स्नैपड्रैगन चिपसेट और वीगन लेदर डिजाइन फिनिश दिया है.
ये डिजाइन G और EDGE सीरीज में काफी लोकप्रिय रहा है, क्योंकि ये डिजाइन डिवाइस को शानदार लुक प्रदान करता है. आईये इस फोन की कीमत, ऑफर्स, उपलब्धता और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं. MOTO G45 5G के स्टैंडर्ड वेरिएंट कंपनी ने 10,999 रुपये की कीमत पर पेश किया है. डिवाइस अलग-अलग मेमोरी वेरिएंट और कॉन्सटेंट स्टोरेज में उपलब्ध है.
MOTO ने शानदार फीचर्स के साथ लांच किया मोबाइलः
इसके 4 GB और 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 10,999 रुपये और 8 GB और 128 GB वाले वेरिएंट की कीमत 12,999 रुपये रखी गई है. MOTO G45 5G तीन डायनामिक कलर आप्शन VIVA MAGENTA, BRILLIANT BLUE और BRILLIANT BLUE और BRILLIANT GREEN में लांच हुआ है.
जान लें क्या है ऑफरः
फोन की पहली सेल 28 अगस्त को दोपहर 12 बजे से फ्लिपकार्ट, MOOROLA.IN और मेन रिटेल स्टोर पर लाइव होगी. इसके साथ ही कंपनी ने कुछ डिस्काउंट देने का फैसला किया है. AXIS BANK और IDFC FIRST BANK क्रेडिट कार्ड EMI ट्रांजैक्शन पर 1 हजार रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा.
जिससे इस वेरिएंट की कीमत 9,999 रुपये और टॉप वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये हो जाएगी. ये ऑफर 20 अगस्त से लेकर 10 सितंबर 2024 तक लागू रहेगा.
ये हैं स्पेशिफिकेशंसः
डिजाइन:
Moto G45 5G को बेहतरीन स्मार्टफोन वीगन लेदर डिजाइन दिया गया है.स्मार्टफोन को गोल किनारों और मेटेलिक फ्रेम के साथ एक बॉक्सी लुक प्रदान किया गया है.
डिस्प्ले:
Moto G45 5G में 120 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट वाला 6.5 इंच का डिस्प्ले दिया गया है.फ्लैट स्क्रीन के साथ फोन में पंच होल डिस्प्ले मिल रहा है. वहीं स्क्रीन गौरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्टेड है.फोन स्नैपड्रैगन 6एस जेन 3 चिपसेट द्वारा पावर्ड है, जो कि 8GB रैम के साथ आया है.ये फोन एंड्रॉयड 14 पर रन करेगा और इसमें स्मार्ट कनेक्ट और फैमिली स्पेस जैसे फीचर्स दिए गए हैं, जो कि इसे प्रीमियम लुक देते हैं.
कैमरा:
इस डिवाइस में f/1.8 अपर्चर वाला 50MP का रियर कैमरा, f/2.4 अपर्चर वाला 2MP का मैक्रो कैमरा दिया है. सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में f/2.4 अपर्चर वाला 16MP का फ्रंट कैमरा मिल रहा है.बैटरी: फोन को पॉवर देने के लिए 5,000mAh की बैटरी दी गई है, जो कि 18 वॉट फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है.
कनेक्टिविटीः
Moto G45 5G में कनेक्टिविटी के लिए 5G, डुअल 4G VoLTE, वाई-फाई 802.11 ac, ब्लूटूथ 5.2, GPS, USB Type-C पोर्ट का सपोर्ट दिया है. फोन का डाइमेंशन 162,7×74.64×8.03mm और वजन 183 ग्राम है.इस फोन में IP52 स्प्लैश रेजिस्टेंस भी दिया गया है.