Ms Dhoni: कैप्टन कूल से प्रसिद्ध धोनी को महीने में मिलती है इतनी पेंशन, जानकर उड़ जायेंगे होश

भारतीय टीम में बेहतरीन विकेटकीप खिलाड़ी Ms Dhoni को ऐसा का है जो जनता नहीं है आज वह कैप्टन कूल के नाम से भी जाने जाते है. बता दें कि Ms Dhoni भारतीय टीम के कप्तान भी रहे चुके है जिसमें वह टीम के सबसे सफल और बेहतरीन कप्तान साबित हुए है. जानकारी के लिए बता दें कि Ms Dhoni भारतीय टीम से सन्यास ले चुके है.

भारतीय टीम ने Ms Dhoni की कप्तानी में साल 2007 में T20 विश्व कप, साल 2011 में एक दिवसीय विश्व कप के साथ-साथ साल 2013 में चैपियंस ट्रॉफी के खिताब को अपने नाम किया है. आपकी की जानकारी के लिए बता दें कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद भी Ms Dhoni को भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड की ओर से हर महीने पेंशन दी जाती है.

क्या है BCCI की पेंशन योजना ?

दरअसल में BCCI ने उन क्रिकेटर के लिए पेंशन योजना बनाई जो प्लेयर सन्यास ले लेते है. यह पेशन उनके योगदान को सम्मानित करती है. बता दें कि इस योजना की शुरुआत साल 2022 में तल्कालीन अध्यक्ष सौरव गांगुली के नेतृत्व में की गई थी. इस योजना का लाभ पुरुष और महिला दोनों क्रिकेटरों को दी जाती है. इसी के साथ ही यह पेंशन खिलाड़ी के करियर के आधार पर दी जाती है.

क्या है Ms Dhoni की पेंशन राशि ?

सूत्रों के हिसाब से Ms Dhoni ने अभी तक 90 टेस्ट, 350 एकदिवसीय और 98 T20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले है. जिसके आधार पर BCCI द्वारा Ms Dhoni को हर महीने 70 हजार रुपये की पेंशन दी जाती है. बता दें कि यह धन राशि पूर्व टेस्ट खिलाड़ियों में सबसे बेहतरी श्रेणी में आती है. जो कि 50 हजार से 70 हजार रुपये तक होती हैं.

अन्य खिलाडियों की पेशन :

भारतीय टीम में कई सारे कमाल के बल्लेबाज और खतरनाक गेंदबाज रहें हो जो कि इस समय भारतीय टीम से सन्यास ले चुके है.

सचिन तेंदुलकर : महेंद्र सिंह धोनी की तरह ही क्रिकेट के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर को भी BCCI द्वारा 70 हजार रुपये की पेंशन हर महीने दी जाती है.

युवराज चहल : युवराज सिंह को साल 2011 में हुए विश्व कप का हीरो मना जाता है. इस समय BCCI द्वारा उनकों 60 हजार रुपये की पेंशन हर महीने दी जाती है.

विनोद कांबली : भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी विनोद कांबली को भी 30 हजार रुपये की पेंशन हर महीने दी जाती है.

क्या है BCCI पेंशन योजना का अद्देश्य ?

BCCI का कहना है कि यह पेंशन पूर्व क्रिकेटरों के लिए एक कमाल की और महत्व पूर्ण वित्तीय सहायता है. इस पेंशन से उन्हें संन्यास के बाद स्थिरता प्रदान होती है. इसी के साथ ही संन्यास लिए खिलाड़ियों को इस पेंशन के कारण सम्मान तो मिलता ही है साथ ही में उनका भविष्य भी सुरक्षित रहता हैं.

Read Also : https://akhbaartimes.in/wp-admin/post.php?post=5381&action=edit

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *