मात्र 0.12 सेकेंड में धोनी ने उड़ा दिया सूर्यकुमार यादव का स्टंप, सभी रह गए भौंचक्के, देखें वीडियो

इंडियन प्रीमियर लीग का तीसरा मुकाबला शनिवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला गया. इस मैच में चेन्न्ई ने मुंबई को 4 विकेट से हरा दिया. इस मैच में सबसे ज्यादा प्रशंसक धोनी को सपोर्ट कर रहे थे. हालांकि उन्हें धोनी की बैटिंग देखने का मौका नहीं मिला.

धोनी क्रीज पर उतरे तो लेकिन 2 गेंद ही खेल पाए और उनकी टीम जीत गई. धोनी के प्रशंसकों ने भले ही उनकी बैटिंग ना देखी हो मगर उनकी फुर्तीली विकेटकीपिंग देखकर हर कोई हैरान रह गया. 43 साल की उम्र के बावजूद उनमें बिजली से तेजी बरकरार है.

कल के मैच में उन्होंने सूर्यकुमार यादव को इतनी फुर्ती के साथ आउट किया कि हर कोई हैरान रह गया. उनके विकेटकीपिंग का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. चेन्नई की तरफ से 11वां ओवर नूर अहमद फेंक रहे थे.

11वें ओवर की तीसरी गेंद पर सूर्यकुमार यादव बड़ा शॉट खेलने के लिए हल्का सा आगे बढ़े लेकिन नूर ने अपनी फिरकी से सूर्यकुमार को चकमा दे दिया. गेंद जैसे ही धोनी के ग्लब्स में गई उन्होंने मौके का फायदा उठाते हुए सूर्या की गिल्लियां बिखेर दीं.

ये सबकुछ इतनी तेजी से हुआ कि सूर्या को कुछ समझ ही नहीं आया. सूर्या की स्टंपिंग में धोनी ने मात्र 0.12 सेकेंड का ही समय लिया. अब उनका वीडियो काफी वायरल हो रहा है.

पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 रन बनाए, सीएसके की टीम ने आसानी से इस स्कोर को चेज कर लिया.

चेन्नई की ओर से महेंद्र सिंह धोनी भी बल्लेबाजी करने मैदान पर उतरे लेकिन उन्होंने मात्र 2 गेंदें ही खेली और कोई रन नहीं बनाया, धोनी के क्रीज पर रहते ही सीएसके ने मुंबई पर आसान जीत दर्ज कर ली. टीम की जीत के बाद धोनी काफी खुश नजर आए.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *