देश के दो प्रमुख धार्मिक स्थलों को जोड़ने के लिए रेलवे ने नई ट्रेन चलाने का एलान कर दिया है. ये ट्रेन कुंभनगरी प्रयागराज से लेकर माता वैष्णो देवी धाम कटरा रेलवे स्टेशन के बीच चलेगी. संगमनगरी प्रयागराज और वैष्णो देवी कटरा दोनों ही सनातन धर्म के लिहाज से बेहद अहम हैं.
सितंबर महीने के पहले सप्ताह से ये सीधी रेल सेवा शुरू कर दी जाएगी. इसका रूट और समय भी तय कर दिया गया है. प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन ये ट्रेन रोजाना चलेगी और दिल्ली होते हुए कटरा पहुंचेगी. पहले ये ट्रेन दिल्ली से कटरा के बीच चलती थी जिसका अब विस्तार सूबेदारगंज प्रयागराज तक कर दिया गया है.
रेलवे बोर्ड की ओर से इससे संबंधित पत्र उत्तर रेलवे और उत्तर मध्य रेलवे को भेज दिया गया है. अभी तक प्रयागराज और कटरा के बीच सीधी रेल सेवा नहीं थी. रेलवे की ओर से जारी समय सारिणी के मुताबिक ये ट्रेन सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन से सुबह 10 बजकर 35 मिनट पर रवाना होगी और फतेहपुर, गोविंदपुरी, टूंडला, अलीगढ़ दिल्ली होते हुए अगले दिन सुबह 9 बजकर 15 मिनट पर कटरा पहुंचेगी.
इस ट्रेन का नंबर 14033 और 14034 होगा. वापसी में ये ट्रेन कटरा रेलवे स्टेशन ने दोपहर 12 बजकर 45 मिनट पर चलेगी और दिल्ली, अलीगढ़, टूंडला, गोविंदपुरी, फतेहपुर होते हुए अगले दिन दोपहर 3 बजकर 20 मिनट पर प्रयागराज के सूबेदारगंज रेलवे स्टेशन पहुंचेगी.
इस ट्रेन में एसी फर्स्ट, एसी सेकेंड, एसी थर्ड के अलावा स्लीपर और जनरल कोच होंगे. इस ट्रेन के चलने का सीधा फायदा प्रयागराज, फतेहपुर, कानपुर जैसे शहरों को होगा. इन जगहों से वैष्णो देवी दर्शन करने वाले लोग अब इस ट्रेन का सफर कर सकेंगे. काफी समय से प्रयागराज और वैष्णो देवी के बीच सीधी रेलसेवा की मांग की जा रही थी जो अब कुंभ से पहले पूरी हो जाएगी.
बता दें कि इस साल प्रयागराज में महाकुभ का आयोजन होना है. यहां पर देश दुनिया से लोग कुंभ स्नान करते आते हैं. सनातन धर्म का ये सबसे बड़ा मेला होता है. अब जम्मू कश्मीर वाले भी सीधे प्रयागराज पहुंच कर कुंभ मेले में शामिल हो सकेंगे.