SIP: अब 10 हजार रुपये कमाने वाले भी बनेंगे करोड़पति, अपना लें ये ट्रिक और कुछ ही समय में बनें करोड़पति

SIP: अगर आप एक निश्चित अवधि में छोटी-छोटी बचत कर करोड़पति बनने का सपना देख रहे हैं. तो ये खबर आपके लिए ही है. ऐसे में एक साधारण व्यक्ति भी करोड़पति बनने का सपना देख सकता है. अगर आप 10 हजार रुपये की भी कमाई कर रहे हैं तो आप इन पैसों को सही जगह पर निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं. अगर आप भी करोड़पति बनना चाहते हैं तो इसके लिए आप सही जगह निवेश कर करोड़पति बन सकते हैं ऐसे में आप नियमित बचत करके सही जगह निवेश करें. आज हम इस पोस्ट में आपको ऐसी रणनीति के बारे में बताने वाले हैं.

रोजाना करें 50 रुपये की बचत और बनें अमीरः

अगर आप प्रतिदिन के हिसाब से 50 रुपये की बचत करते हैं. तो ऐसे में महीने में 1500 रुपये और साल में 18 हजार की बचत हो जाएगी. इस छोटी बचत को अगर आप SIP के जरिए म्युचुएल फंड्स में निवेश करते हैं तो आपको एक निश्चित समयावधि में लाखों का फायदा हो सकता है.

30 साल में 1 करोड़ से ज्यादा का फंड बनेगा?

हालांकि म्युचुअल फंड्स बाजार से जुड़े होतें हैं, इनमें गारंटीड रिटर्न तो आपको नहीं मिलता हैं, लेकिन जानकारों की मानें तो आपको एक लंबी समयावधि में 12-14 प्रतिशत का रिटर्न संभव हैं. ऐसे में अगर आप महीने में 1500 की SIP करते हैं और इसे 30 साल तक जारी रखने का काम करते हैं. तो आपको कुल निवेश की राशि 5,40,000 होगी. यदि आपको इस पर 15 प्रतिशत के हिसाब से भी रिटर्न मिलता हैं. ऐसे में आपको ब्याज स्वरुप 99.75 लाख मिलेंगे. ऐसे में आपकी राशि कुल 1 करोड़ 5 लाख हो जाएगी.

SIP क्यों है बेस्ट निवेश विकल्पः

छोटी रकम से करें शुरुआतः SIP में सिर्फ 500 रुपये से निवेश शुरू किया जा सकता है.
जोखिम कमः बाजार की उतार-चढ़ाव के बावजूद रुपी कॉस्ट एवरेजिंग का फायदा मिलता है.
कंपाउंडिंग का जादूः जितना लंबा निवेश, उतना ही ज्यादा रिटर्न, ऐसे में आप अगर लंबी समयावधि के लिए निवेश करते हैं तो आपको ज्यादा रिटर्न मिलने की संभावना है. इसके अलावा इसमें आप जितने रुपये की SIP लेंगे वो आपके खाते से अपने आप ही निवेश हो जाएगी. इसके अलावा कुछ म्युचूअल फंड में टैक्स छूट का भी फायदा सरकार की ओर से दिया जाता है.

कम सैलरी वाले ना हों निराशः

फाइनेंशियल एक्सपर्ट की मानें तो हर व्यक्ति को अपनी कमाई का 20 प्रतिशत निवेश करना चाहिए. ऐसे में अगर आपकी सैलरी 10 हजार रुपये महीने हैं तो आपको कम से कम 2000 रुपये का निवेश करना चाहिए.

आज से ही और अभी से शुरु करें निवेशः

अगर आप जल्द अमीर बनना चाहते हैं तो आप आज से ही अपनी SIP को शुरु कर दें. आपका एक छोटा सा कदम आने वाले समय में आपको करोड़पति बना सकता है.

ALSO READ: https://akhbaartimes.in/maruti-company-giving-bumper-discount-baleno/

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *