न्यूजीलैंड के दौरे पर गई पाकिस्तान की टीम एक बार फिर फिसड्डी साबित हुई. 5 मैचों की टी20 सीरीज में पाकिस्तान को महज एक मैच में जीत नसीब हुई जबकि 4 में उसे बुरी हार का सामना करना पड़ा. न्यूजीलैंड ने आज का मैच जीतने के साथ सीरीज पर भी कब्जा जमा लिया है.
26 मार्च को खेले गए पांचवें टी20 मैच में न्यूजीलैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जोकि एकदम सही साबित हुआ. पहले बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम की हालत पतली रही और दूसरे ही ओवर में उसने अपना पहला विकेट गवां दिया.
सलमान अली आगा और शादाब खान को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी क्रीज पर टिक ना सका और सभी ने बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया. सलमान अली आगा ने 51 तो शादाब खान ने 28 रनों की पारी खेली, मोहम्मद हारिस ने 11 रन बनाए.
इन तीन खिलाड़ियों को छोड़कर पाकिस्तान का कोई भी खिलाड़ी दहाई का आंकड़ा नहीं छू सका. पाकिस्तान ने निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट खोकर 128 रन बनाए. न्यूजीलैंड के बॉलर जेम्स नीशम ने 5 विकेट झटके.
129 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड की टीम की शुरूआत बेहद शानदार रही और उसने महज 10 ओवर में ही 2 विकेट खोकर 129 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज टिम साइफर्ट शतक से चूक गए.
उन्होंने मात्र 38 गेंदों पर नाबाद 97 रनों की ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की और 6 चौके व 10 छक्के लगाए. इसके अलावा फिन एलन ने भी 12 गेंदों पर 27 रन ठोंक डाले.
पाकिस्तान के सुफियान मुकीम ने बेहद किफायती गेंदबाजी करते हुए 2 ओवर में 6 रन देकर 2 विकेट झटके. इसके अलावा पाकिस्तान के सभी बॉलरों की जमकर पिटाई हुई.