Oppo ने भारतीय बाजार में अपनी F सीरीज के तहत एक नया स्मार्टफोन Oppo F27 5G लॉन्च कर दिया है जिसमें आपको 32 मेगापिक्सल के फ्रंट कैमरे के साथ में कई सारे धांसू देखने को मिलेंगे. य़ह स्मार्टफोन Oppo F27 Pro+ का स्टैंडर्ड मॉडल है, जो IP69 रेटिंग के साथ आता है.
इस स्मार्टफोन की मुख्य खासियत इसमें दिया गया 32MP का सेल्फी कैमरा है जिसका उपयोग कर यूजर्स अपने सोशल मीडिया पर शानदार फोटो पोस्ट कर सकते हैं. इसके अलावा स्मार्टफोन में 5,000mAh की दमदार बैटरी दी गई है जो कि 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है.
Oppo F27 5G की कीमत
Oppo F27 5G को भारत में दो स्टोरेज ऑप्शन- 8GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 256GB में लॉन्च किया गया है। फोन के बेस वेरिएंट की कीमत 22,999 रुपये है और इसका टॉप वेरिएंट 24,999 रुपये में आता है। इस फोन की सेल कंपनी के ऑनलाइन और ऑफलाइन चैनल के साथ-साथ Amazon और Flipkart पर आयोजित की जाएगी। कंपनी इस फोन की खरीद पर 2,500 रुपये तक का इंस्टैंट डिस्काउंट ऑफर कर रही है।
Oppo F27 5G: स्पेसिफिकेशन्स और फीचर्स
Oppo F27 5G स्मार्टफोन एंड्राइड 14 ओएस पर आधारित है और इसमें 6.67 इंच की फुल एचडी+ एमोलेड डिस्प्ले दी गई है जो कि 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आती है. इसके यह फोन MediaTek Dimensity 6300 चिपसेट पर काम करता है और इसमें कनेक्टिविटी के लिए 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, GPS और USB Type-C port सपोर्ट दिए गए हैं.
Oppo F27 5G की मुख्य खासियत इसमें दिया गया 32MP का फ्रंट कैमरा है जिसके जरिए यूजर्स शानदार सेल्फी क्लिक कर सकते हैं. वहीं फोन में 50MP का प्राइमरी सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर दिया गया है. फोन के कैमरे में कंपनी का Halo Light फीचर दिया गया है. वहीं पावर बैकअप के लिए इसमें 45W SuperVOOC चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बैटरी दी गई है. यह फोन IP64 रेटिंग के साथ आता हे जो कि इसे डस्ट व स्पैल्श प्रूफ बनाता है.