पाकिस्तान में जन्मे युवा खिलाड़ी ने अपने डेब्यू मैच में पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड की ओर से खेलते हुए अपने मूल देश पाक की धज्जियां उड़ा दीं. पहले ही मैच में युवा खिलाड़ी मोहम्मद अब्बास ने 26 गेंदों पर ताबड़तोड़ 52 रनों की पारी खेली और इसी के साथ उसने डेब्यू मैच में 25 या उससे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने का रिकॉर्ड बना डाला.
इससे पहले ये रिकॉर्ड भारतीय खिलाड़ी कुणाल पांड्या के नाम दर्ज था. उन्होंने अपने डेब्यू मैच में 26 गेंदों पर अध्रशतक लगाया था. न्यूजीलैंड के मोहम्मद अब्बास ने मात्र 24 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा कर क्रिकेट जगत में नया इतिहास रच दिया.
न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले वनडे मैच में पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया. न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और उसने 13 ओवर में 50 रनों के स्कोर पर 3 विकेट खो दिए. इस स्थिती को देखकर ऐसा लगा कि पाकिस्तान ने सही फैसला लिया है मगर चैपमैन और मिचेल ने चौथे विकेट के लिए 199 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी कर टीम को मुश्किल परिस्थिती से उबारा.
मिचेल के आउट होने के बाद न्यूजीलैंड के लिए डेब्यू कर रहे पाकिस्तानी मूल के खिलाड़ी अब्बास ने 26 गेंदों पर 52 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम के स्कोर को 344 रन तक पहुंचा दिया. चैपमैन ने 11 गेंदों पर 132 रन बनाए जिसमें 13 चौके और 6 छक्के शामिल हैं जबकि मिचेल ने 84 गेंदों पर 76 रनों की पारी खेली.
पाकिस्तान की ओर से इरफान खान नियाजी ने 3 तो हारिस रऊफ व आकिफ जावेद ने 2-2 विकेट लिए. 345 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम की शुरूआत शानदार रही और एक समय पर उसने 4 विकेट खोकर 259 रन बना लिए थे.
पाकिस्तान को जीत के लिए 75 गेंदों पर 96 रनों की जरूरत थी. ऐसा लग रहा था कि पाकिस्तानी टीम जीत सकती है लेकिन बाबर आजम के आउट होने के बाद पाकिस्तानी टीम पटरी से उतर गई और उसने अपने आखिरी 6 विकेट सिर्फ 22 रन बनाने में गंवा दिए. पाकिस्तान की पूरी टीम 44.1 ओवर में 271 रनों पर ऑलआउट हो गई.