चैंपियंस ट्रॉफी में हार के बाद T20 टीम से रिजवान-बाबर आउट, ये खिलाड़ी बना पाक टीम का नया कप्तान

Champions Trophy

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 की मेजबानी करने वाली टीम पाकिस्तान के बेहद शर्मनाक तरीके से टूर्नामेंट से बाहर होने के बाद पाक क्रिकेट में भूचाल आ गया. पाकिस्तान के फैंस से लेकर पूर्व खिलाड़ियों तक ने मौजूदा टीम को खूब खरीखोटी सुनाई. इसके बाद पीसीबी ने बयान दिया कि जल्द ही टीम में बड़ा बदलाव किया जाएगा.

दरअस्ल चैंपियंस ट्रॉफी के समाप्त होने के तुरंत बाद पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के दौरे पर जाना है. वहां उसे 5 T20 और 3 वनडे मैचों की सीरीज खेलनी है. न्यूजीलैंड दौरे के लिए मंगलवार को पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम का एलान कर दिया गया.

T20 टीम से मोहम्मद रिजवान और बाबर आजम को बाहर कर दिया गया है. रिजवान की जगह सलमान अली आगा को पाक टीम का नया कप्तान बनाया गया है जबकि ऑलराउंडर खिलाड़ी शादाब को टीम में शामिल करके उप कप्तान बनाया गया है. पहले शादाब के ही कप्तान बनने की चर्चा थी.

चैंपियंस ट्रॉफी में खराब प्रदर्शन के बावजूद वनडे टीम की कमान मोहम्मद रिजवान को ही सौंपी गई है. चयनकर्ताओं ने वनडे टीम में कोई खास बदलाव नहीं किया है. बाबर आजम को भी वनडे टीम में जगह दी गई है जबकि तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी और हारिस रऊफ को वनडे टीम से बाहर कर दिया गया है.

न्यूजीलैंड के लिए पाकिस्तान की टी20 और वनडे टीम कुछ इस प्रकार है.

पाकिस्तान की वनडे टीम: मोहम्मद रिजवान (कप्तान), सलमान अली आगा (उपकप्तान), अब्दुल्ला शफीक, अबरार अहमद, आकिफ जावेद, बाबर आजम, फहीम अशरफ, इमाम उल हक, खुशदिल शाह, मोहम्मद अली, मोहम्मद वसीम जूनियर, मोहम्मद इरफान खान, नसीम शाह सुफयान मुकीम, तय्यब ताहिर.

पाकिस्तान की टी20 टीम: सलमान अली आगा (कप्तान), शादाब खान (उपकप्तान), अब्दुल समद, अबरार अहमद, हारिस रऊफ, हसन नवाज, जहांदाद खान, खुशदिल शाह, मोहम्मद अब्बास अफरीदी, मोहम्मद अली, मोहम्मद हारिस, मोहम्मद इरफान खान, ओमैर बिन यूसुफ, शाहीन शाह अफरीदी, सुफियान मुकीम, उस्मान खान.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *