चैंपियंस ट्रॉफी के बाद न्यूजीलैंड में पाकिस्तान ने कटाई नाक, 91 रनों पर हुए ढेर, NZ ने 10 ओवर में जीता मैच

पाकिस्तान

चैंपियंस ट्रॉफी में फ़ज़ीहत होने के बाद न्यूजीलैंड दौरे पर गई पाकिस्तान टीम ने सीरीज के पहले टी-20 मैच में शर्मनाक प्रदर्शन किया है। हाल ही में पाकिस्तान में आयोजित चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान टीम एक भी मैच नहीं जीत पाई। जिसके बाद न्यूजीलैंड दौरे के लिए चुनी गई टी-20 टीम में बड़े बदलाव देखने को मिले। सीनियर प्लेयर बाबर आज़म और मोहम्मद रिज़वान को ड्रॉप कर नई टीम चुनी गई। टीम ने कप्तान बदला लेकिन क़िस्मत वही रही। महज़ 90 रनों के स्कोर पर पूरी टीम ढेर हो गई।

पांच टी-20 मैचों की सीरीज का पहला मैच हेगली ओवल मैदान पर खेला गया। जिसमें न्यूजीलैंड ने टॉस जीत कर पहले गेंदबाज़ी का फ़ैसला किया और पाकिस्तान को पहले बल्लेबाज़ी के लिए आमंत्रित किया। बल्लेबाज़ी के लिये मैदान पर उतरी पाकिस्तान टीम की शुरुआत बेहद ख़राब हुई। महज़ 1 रन के स्कोर पर ही टीम ने अपने 3 विकेट गंवा दिए।

1 रन पर 3 विकेट

मोहम्मद हारिस और हसन नवाज़ पारी की शुरुआत करने आए। पहला ओवर लेकर आए जेमिसन का सामना मोहम्मद हारिस ने किया। ओवर की पहले पाँच गेंद पर कोई रन नहीं आया। आख़िरी गेंद पर हारिस ने शॉट खेलने का प्रयास किया और कैच आउट हो गए। इस तरह पहले ओवर में बिना किसी रन पर विकेट गिर गया। इसके बाद कप्तान सलमान आगा बल्लेबाज़ी के लिये आए। दूसरे ओवर की दूसरी गेंद पर हसन नवाज़ जेकब डफ़ी की गेंद पर कैच देकर चलते बने।

अभी पाकिस्तान टीम के स्कोर का खाता भी नहीं खुला था और दो विकेट टीम ने गँवा दिये थे। डफ़ी की आख़िरी गेंद पर नए बल्लेबाज़ इरफ़ान ख़ान ने एक रन लिया। लेकिन तीसरे ओवर की दूसरी गेंद पर इरफ़ान ख़ान भी जैमिसन की गेंद पर कैच थमा बैठे और आउट हो गए। इस तरह महज़ एक रन के स्कोर पर पाकिस्तान ने अपने तीन विकेट गंवा दिए।

हालांकि इसके बाद भी हालात नहीं बदले और पांचवे ओवर में 11 रनों पर पाकिस्तान ने चौथा विकेट शादाब ख़ान के रूप में गंवा दिया। इसके बाद ख़ुशदिल शाह और सलमान आगा ने एक पार्टनरशिप की। सलमान आगा 12वें ओवर की पहली गेंद पर आउट हुए यूएस वक्त टीम का स्कोर 57 रन था। सलमान ने 20 गेंदों पर 18 रन बनाए। इसके बाद फिर विकेट गिरने का सिलसिला शुरू हो गए और टीम 91 रनों के स्कोर पर सिमट गई। जेकब डफ़ी ने 4 और जेमिसन ने 3 विकेट लिए।

ख़ुशदिल शाह ने 30 गेंदों पर 32 रन बनाए। जहादाद ख़ान ने 17 गेंदों पर 17 रन बनाए। इसके बाद बल्लेबाज़ी के लिये उतरी न्यूजीलैंड की टीम ने 10.1 ओवर में एक विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया। टिम सिफ़ेट ने 29 गेंदों पर 44 रन बनाए। फिन एलेन 17 गेंदों पर 29 रन बनाकर नाबाद रहे। टिम रॉबिसन भी 15 गेंदों पर 18 रन बनाकर नाबाद लौटे।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *