PAK vs NZ : न्यूजीलैंड से फिर हारा पाकिस्तान, सिर्फ 79 गेंदों में ही कीवी टीम ने कर दी छुट्टी

पाकिस्तान क्रिकेट टीम की मुश्किलें कम होने का नाम ही नहीं ले रही हैं. टीम को एक के बाद एक मैचों में लगातार हार का सामना करना पड़ रहा है. लगातार हार से पाक टीम की बड़ी फजीहत हो रही है. न्यूजीलैंड के खिलाफ 5 टी20 मैचों की सीरीज के दूसरे मैच में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड ने फिर बुरी तरह हरा दिया.

इससे पहले पहला मैच भी पाक टीम हार चुकी है. लगातार दो मैच जीतकर न्यूजीलैंड टीम ने सीरीज में 2-0 से बढ़त बना ली है. दूसरे टी20 मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने निर्धारित 15 ओवरों में 9 विकेट गवांकर मात्र 135 रन बनाए.

इसके जवाब में न्यूजीलैंड की टीम ने 136 रनों का लक्ष्य मात्र 13.1 ओवर में ही प्राप्त कर लिया. बारिश के चलते मैच काफी देरी से शुरू हुआ और मैच को 15-15 ओवर का करने का फैसला लिया गया. पाकिस्तान की ओर से कप्तान सलमान आगा ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए जबकि शादाब खान ने 26 रनों की पारी खेली.

शाहीन शाह अफरीदी ने 14 गेंदों पर नाबाद 22 रनों की बदौलत टीम का स्कोर 135 रन तक पहुचाया. उन्होंने अपनी पारी में एक छक्का और 2 चौके जड़े. मोहम्मद हारिस, इरफान खान नियाजी और अब्दुल समद ने 11-11 रनों का योगदान दिया. पाकिस्तान के 2 बल्लेबाज शून्य पर आउट हुए.

136 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी कीवी टीम ने धुआंधर शुरूआत की और पाकिस्तानी गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए. ओपनर टिम साइफर्ट ने मात्र 22 गेंदों पर 45 रन बना डाले, उन्होंने अपनी पारी में 5 छक्के और 3 चौके लगाए.

टिम ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी को निशाना बनाया और उनके एक ओवर में 4 छक्के लगाकर 26 रन बना डाले. दूसरे ओपनर फिन एलन ने भी 16 गेंदों पर 38 रनों की तूफानी पारी खेली.

फिन ने 5 आसमानी छक्के जड़े. इससे पहले खेले गए पहले टी20 मैच में पाकिस्तान टीम महज 91 रनों के स्कोर पर ही सिमट गई थी. न्यूजीलेंड ने 92 रनों का आसान लक्ष्य मात्र 10.1 ओवर में ही हासिल कर लिया था.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *