PAK vs NZ : पाकिस्तान को आखिरकार नसीब हुई जीत, जानें कौन है जीत का नायक जिसने 44 गेंदो पर जड़ा शतक

पाकिस्तान क्रिकेट टीम इन दिनों न्यूजीलैंड के दौरे पर हैं जहां वो 5 मैचों की टी20 सीरीज खेल रही है. आज इस सीरीज का तीसरा मैच खेला जिसमें पाकिस्तान को जीत नसीब हुई.

पहले दो मुकाबलों में पाकिस्तान को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था. उससे पहले चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान टीम जीत को तरस गई थी. आज लंबे समय के बाद पाकिस्तान को मिली जीत के बाद उसके फैंस के चेहरों पर खुशिया देखने को मिली.

21 मार्च को खेले गए तीसरे टी20 मुकाबले पाकिस्तान ने शानदार वापसी की और न्यूजीलैंड की टीम को 9 विकेट से हरा दिया. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड की टीम ने 19.5 ओवर में 204 रन बनाए.

पाकिस्तान

न्यूजीलैंड की शुरूआत अच्छी नहीं रही और पहले ही ओवर में उसने फिन एलन का विकेट गवां दिया. न्यूजीलैंड की तरफ से मार्क चैपमैन ने मात्र 44 गेंदों पर 94 रनों की तूफानी पारी खेली, अपनी पारी के दौरान उन्होंने 11 चौके और 4 छक्के लगाए. पाकिस्तान की ओर से हारिस रऊफ ने 3 तो शाहीन शाह अफरीदी, अब्बास अफरीदी और अबरार अहमद ने 2-2 विकेट लिए.

205 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी पाकिस्तानी टीम ने जोरदार शुरूआत की और मोहम्मद हारिस व हसन नवाज ने पहले विकेट के लिए 74 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की. हसन नवाज ने 45 गेंदों पर 10 चौके और 7 छक्के लगाते हुए नाबाद 105 रनों की तूफानी पारी खेली.

कप्तान सलमान अली आगा 51 रन बनाकर नाबाद रहे और पाकिस्तानी टीम ने मात्र 16 ओवर में ही 205 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. पाकिस्तान इससे पहले खेले गए दोनों मुकाबले हार चुका था. अब 5 मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड ने 2 और पाकिस्तान ने एक मैच जीता है. दो मैच अभी खेले जाने बाकी हैं.

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *